फुट ओवर ब्रिज नहीं होने से यात्रियों को होती है परेशानी
पीरीबाजार. पूर्व रेलवे के मालदा मंडल अंतर्गत जमालपुर-किऊल रेलखंड पर स्थित वर्षों पुराना मसूदन रेलवे स्टेशन लंबे समय से अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. यह स्टेशन पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बेनीपुर कसबा, महा, मसूदन, बसौनी एवं पहाड़ी के पीछे बसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र खुद्दीवन, बरियासन, बलुआही सहित पड़ोसी जिले मुंगेर के कुमारपुर, घटवारी आदि गांव को प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय सहित अन्य शहरों से जोड़ता है. यहां के लोग मसूदन से रेलमार्ग से यात्रा आरंभ एवं समाप्त करते हैं. इस कारण मसूदन स्टेशन की महत्ता अधिक है. निर्माण काल से समय के बाद से अब तक मसूदन स्टेशन में कोई खास बदलाव नहीं आया है. लंबे समय से यात्री सुविधा के अभाव में यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन पर शौचालय, यात्री शेड, पैदल ऊपरी पुल तथा अन्य यात्री सुविधाओं का अभाव देखा जा रहा है. विगत 8 जनवरी 2025 को मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के मसूदन रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन्हें मसूदन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की हो रही समस्या से अवगत करवाया था.प्लेटफॉर्म ऊंचा कर दिये जाने के बावजूद नहीं बना है फुटओवर ब्रिज
विगत दिनों मसूदन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म को ऊंचा कर दिया गया. जिससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ट्रेन से उतरने चढ़ने में सुविधा तो होती है, लेकिन स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के अभाव में लोगों के समक्ष रेलवे ट्रैक को पार कर जाना मजबूरी हो जाती है. जिससे कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है. स्टेशन पर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज नहीं है. जिससे लोग भय के बीच रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफार्म बदलते हैं.
स्थानीय पूर्व पंसस शिवजी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल कुमार व अन्य लोगों के अनुसार एक तरफ सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों के विकास के लिए विभिन्न तरह की योजना चला रखी है. विशेष केंद्रीय सहायता योजना से तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करा रही है. ताकि क्षेत्र का चौमुखी विकास हो. वहीं दूसरी ओर नक्सल प्रभावित क्षेत्र लाभान्वित होने वाले मसूदन स्टेशन को विकास से कोसों दूर रखा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है