पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र में शनिवार को एक नाबालिग से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर नाबालिग लड़की एवं उनके परिजन ने बताया कि गत 28 अक्तूबर को उनके पड़ोसी के रिश्तेदार के एक लड़के द्वारा उसे मोबाइल नंबर देने का प्रयास किया गया. जिसमें लड़की से बात करने का दबाव बनाया गया, जब लड़की ने इसका विरोध किया तो 6 नवंबर को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. जिसके बाद 9 नवंबर को नाबालिग लड़की एवं उनके परिजनों के साथ सुबह घर में घुसकर मारपीट की घटना हुई. मामले को लेकर पीड़ित लड़की पक्ष द्वारा पीरीबाजार थाना में आवेदन दिया गया. वहीं नाबालिग का आरोप है कि आवेदन देने के दो दिन बाद लड़के तथा उनके रिश्तेदारों के द्वारा लगभग आठ से नौ की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं मिलकर लड़की से मारपीट किया गया. लड़की का कहना है कि आवेदन देने के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उक्त मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. इस संबंध में पीरीबाजार थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया था, लेकिन एक पक्ष उपस्थित नहीं हुआ. मामले की जांच के लिए पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया था, प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है