लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में शनिवार को जिले भर के 38 नये मतदान केंद्रों का नाम प्रकाशन किया गया. प्रभारी डीएम सह एडीएम सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक कर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14 सौ से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों को विभक्त कर नया मतदान केंद्र बनाये जाने की जानकारी उपलब्ध करायी गयी. अब लखीसराय में जिला प्रशासन के सहयोग से कराये गये मतदान केंद्र के सत्यापन कार्य के उपरांत 742 मतदान केंद्र की जगह 780 मतदान केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया है. इस प्रस्तावित मतदान केंद्र को लेकर राजनीतिक दल के लोग या ग्रामीण 17 सितंबर तक प्रखंड, जिला या अनुमंडल कहीं भी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. उप निर्वाचन पदाधिकारी रामबाबू के अनुसार आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले भर के मतदान केंद्रों के सत्यापन का कार्य पूर्ण करने के उपरांत 38 नये मतदान केंद्र स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया है. अगर कहीं से आपत्ति दर्ज नहीं होता है तो इस माह के अंतिम सप्ताह तक इसकी रिपोर्ट भेज दी जायेगी. बैठक में अनुमंडलाधिकारी चंदन कुमार सहित भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, लोजपा (रामविलास) पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, राजद, कम्युनिस्ट एवं कांग्रेस पार्टी के भी प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है