23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला के अवसर पर और चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

रेलवे की तरफ से पटना-आसनसोल, सियालदह-बनारस एवं गोरखपुर-देवघर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन किया जायेगा.

लखीसराय. श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से पटना-आसनसोल, सियालदह-बनारस एवं गोरखपुर-देवघर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. साथ ही मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को छोड़कर अन्य सभी का न्यूनतम ठहराव बढ़ाकर पांच मिनट किया गया तथा सुलतानगंज स्टेशन पर एक जोड़ी ट्रेन का दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है. जिसमें गाड़ी संख्या 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में दो दिन चलायी जायेगी. यह स्पेशल पटना और आसनसोल के बीच 22.07.2024 से 20.08.2024 तक सप्ताह में दो दिन परिचालित की जायेगी. जिसमें गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 22.07.2024 से 19.08.2024 तक सप्ताह में दो दिन-सोमवार और बुधवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 18.34 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 23.55 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 23.07.2024 से 20.08.2024 तक सप्ताह में दो दिन यथा मंगलवार एवं गुरुवार को पटना से 01.15 बजे खुलकर 06.20 बजे जसीडीह रूकते हुए 08.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 08, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के 04 कोच होंगे. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब राजेंद्रनगर स्टेशनों पर रूकेगी. गाड़ी संख्या 03549/03550 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में तीन दिन चलेगी. यह स्पेशल पटना और आसनसोल के बीच 23.07.2024 से 18.08.2024 तक सप्ताह में तीन दिन परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 03549 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 23.07.2024 से 17.08.2024 तक सप्ताह में तीन दिन-मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 18.34 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 23.55 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03550 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 24.07.2024 से 18.08.2024 तक सप्ताह में तीन दिन यथा बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को पटना से 01.15 बजे खुलकर 06.20 बजे जसीडीह रूकते हुए 08.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 09 एवं सामान्य श्रेणी के 07 कोच होंगे. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब राजेन्द्रनगर स्टेशनों पर रूकेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03113/03114 सियालदह-बनारस-सियालदह श्रावणी मेला स्पेशल जसीडीह-पटना-डीडीयू के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 03113 सियालदह-बनारस श्रावणी मेला स्पेशल 27.07.2024 से 17.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 04.58 बजे जसीडीह, 10.30 बजे पटना, 14.30 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 16.00 बजे बनारस पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03114 बनारस-सियालदह श्रावणी मेला स्पेशल 28.07.2024 से 18.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को बनारस से 17.00 बजे खुलकर 18.25 बजे, पटना से 23.25 बजे एवं अगले दिन 04.07 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.20 बजे सियालदह पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10 एवं सामान्य श्रेणी के 02 कोच होंगे. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल वर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, वाराणसी स्टेशनों पर रूकेगी.

सुलतानगंज स्टेशन पर एक जोड़ी ट्रेन का दो मिनट का ठहराव

मेला अवधि के दौरान निम्नलिखित ट्रेनों का सुल्तानगंज स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है. जिसमें 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 17.53 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 17.55 बजे प्रस्थान करेगी. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 00.17 बजे सुल्तानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.19 बजे प्रस्थान करेगी. इसके साथ ही मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 03480 किऊल-जमालपुर डेमू स्पेशल का मार्ग विस्तार सुलतानगंज तक किया जा रहा है. उपरोक्त आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें