20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों के कारण मुद्दाविहीन हुआ विपक्ष : विजय सिन्हा

आगामी 15 दिसंबर से मुख्यमंत्री की प्रस्तावित 'महिला संवाद यात्रा' का आयोजन किया जा रहा है.

लखीसराय. आगामी 15 दिसंबर से मुख्यमंत्री की प्रस्तावित ””महिला संवाद यात्रा”” का समर्थन करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी विकास कार्यों की समीक्षा और उन कार्यों का जनता से फीडबैक लेने के लिए नियमित अंतराल पर राज्य की यात्रा करते रहे हैं. 2005 में पहली बार राजग की सरकार बनने के बाद से अब तक मुख्यमंत्री राज्यव्यापी 14 यात्राएं कर चुके हैं. उनकी ये यात्राएं सफल भी रही हैं और लोगों ने उनका स्वागत भी किया है. प्रदेश में डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों के कारण आज विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है. इसलिए कभी जातिगत उन्माद बढ़ाने वाली बातें करते हैं. कभी तुष्टिकरण की सीमाओं को पार करते हुए पाकिस्तान के समर्थन में खड़े हो जाते हैं. प्रदेश के संसाधनों का दुरुपयोग कर अपना घर भरने वाले इन लोगों को मुख्यमंत्री की इस यात्रा में फिजूलखर्ची दिख रही है. जबकि जनता की गाढ़ी कमाई का बेजा इस्तेमाल राजद के युवराज खुलेआम हेलीकॉप्टर पर बर्थडे मनाने में करते हैं. बिहार में बदलाव का ””””केजरीवाल मॉडल”””” कतई नहीं चलने वाला है. बीते उपचुनाव में इसकी साफ झलक सबने देख भी ली है. झूठ, आधारहीन आरोप और निराधार मुद्दों के आधार पर बिहार की जनता का दिल नहीं जीता जा सकता. बिहार की जनता ””””जांचे परखे और खरे”””” राजग सरकार के दौर में हुए समेकित विकास से संतुष्ट है.और यही कारण है कि बार-बार गठबंधन को अपना आशीर्वाद दिया है. 2025 में भी बढ़े हुए समर्थन के साथ राजग के पक्ष में जनादेश की पुनरावृत्ति होगी. इस दौरान भाजपा नेता अमरजीत प्रजापति, विकास कुमार आनंद आदि कई भाजपा नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें