20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समापन कार्यक्रम में लोगों को स्वच्छता को लेकर किया जागरुक

सूर्यगढ़ा नगर परिषद कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवारा के समापन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सूर्यगढ़ा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर सूर्यगढ़ा नगर परिषद कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवारा के समापन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य पार्षद रूपम देवी के अलावा उपमुख्य पार्षद बालेश्वर सिंह सहित कई अन्य लोग शामिल हुए. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. मौके पर लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया. स्वच्छता पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने इस मौके पर लोगों को बेटियों के सम्मान, सुरक्षा एवं शिक्षा के लिए संकल्प दिलाया. कार्यक्रम में नगर परिषद के सम्मानित कुछ लोगों को चादर देकर उनका अभिवादन किया गया.

प्रतियोगिता में अव्वल आए बच्चे हुए सम्मानित

स्वच्छता ही सेवा पखवारा के दौरान नगर परिषद द्वारा स्कूलों में प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें अव्वल आये प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. नयी दिल्ली पब्लिक स्कूल सूर्यगढ़ा में बेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता में पहले स्थान प्राप्त करने वाले साहिल आनंद, आदर्श वन, एवं आदर्श टू अभिजीत, देव एवं प्रियांशु सम्मानित हुए. इसके अलावा रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता के लिए प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रों को, चित्रकला प्रतियोगिता के लिए पब्लिक हाई स्कूल के छात्रों को तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय के सलेमपुर की छात्र रिमझिम कुमारी को सम्मानित किया गया. मौके पर सभापति प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, प्रधान सहायक प्रिंस कुमार, वार्ड पार्षद अभिषेक आनंद सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें