21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने हत्यारोपी सहित पांच लोगों को किया गिरफ्तार

पिपरिया पुलिस ने हत्या के एक मामले में डीपी पिपरिया गांव के गणेश यादव के पुत्र सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया है.

पिपरिया/सूर्यगढ़ा. पिपरिया पुलिस ने हत्या के एक मामले में डीपी पिपरिया गांव के गणेश यादव के पुत्र सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में सौरभ कुमार अप्राथमिकी अभियुक्त है, जो फरार चल रहा था. आरोपित को लखीसराय से गिरफ्तार किया गया. इधर, गुरुवार की रात पुलिस ने वलीपुर गांव से स्वर्गीय रामनरेश सिंह के पुत्र फरार शराब तस्कर शत्रुध्न सिंह उर्फ कारू सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं दियारा पिपरिया गांव से पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंटी चानो राय एवं उनके दो पुत्र रंजीत कुमार वह संजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. सभी पांचो लोगों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया.

तीन वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूर्यगढा़. पुलिस ने गुरुवार की रात रामपुर गांव में छापेमारी कर बटोही यादव के पुत्र इश्तिहार वारंटी, कुर्की वारंटी एवं एनबीडब्ल्यू मुरारी सिंह को गिरफ्तार किया है. वर्ष 2000 के आर्म्स एक्ट के एक मामले में मुरारी सिंह के खिलाफ कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया है. इधर, मानो गांव से पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंटी डफली रजक को गिरफ्तार किया है. वहीं मानुचक गांव से वारंटी मनोहर पासवान को गिरफ्तार किया गया. तीनों वारंटियों को शुक्रवार को पेशी के लिए कोर्ट भेजा गया.

चार वारंटी गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. कजरा पुलिस ने बसुहार गांव में छापेमारी कर वारंटी सिंघेश्वर यादव को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही वारंटी छबीला यादव को भी गिरफ्तार किया. इधर, वहीं नवकाडीह गांव में छापेमारी कर वारंटी कपिल मंडल व फोसो यादव को गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है. सभी को पेशी के लिए कोर्ट भेजा गया.

मारपीट मामले के पांच आरोपित गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. मानिकपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. घटना गुरुवार की है. मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा मानिकपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें प्रथम पक्ष द्वारा दो लोगों को तथा द्वितीय पक्ष द्वारा चार लोगों को आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. वहीं राजीव कुमार को नामजद किया गया है, जो अभी फरार है. थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा कुल छह लोगों को नामजद किया गया है, जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

समकालीन अभियान में सात गिरफ्तार

बड़हिया. पुलिस ने गुरुवार की रात समकालीन अभियान के सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष ब्रजभूमि सिंह ने बताया कि अलग-अलग मामले में आदर्श लक्ष्मीपुर निवासी अभिमन्यु उर्फ झप्पू सिंह, खुटहाडीह निवासी संजीव कुमार, लक्ष्मीपुर निवासी संजीत कुमार उर्फ गुडडू सिंह, खुटहाडीह निवासी राजीव कुमार, राहुल कुमार, इलियास मियां व श्याम कुमार को गिरफ्तार किय गया.

मारपीट मामले का एक अभियुक्त गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. खडगबारा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे मारपीट मामले के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि खड़गबारा गांव निवासी गोपाली यादव के पुत्र उचित यादव को पूर्व के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पांच वारंटी को किया गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पांच एनबीडब्ल्यू वारंटी को एसआइ रश्मिरथी व कुंदन कुमार ने गिरफ्तार किया है. तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि वारंटी तेतरहाट निवासी प्रवेश कुमार, राम पंडित, खैरी गांव निवासी उदय यादव व मन्नू यादव, महिसोना गांव निवासी अनिल कुमार के विरूद्ध न्यायालय से वारंट जारी किया गया था, जिसे गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें