लखीसराय. 13 से 17 वर्ष आयु में एचआईवी एवं संबंधित अन्य स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता के लिए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन राष्ट्र-स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया है. प्रतिभागियों के चयन के लिए विद्यालय स्तर पर, जिला स्तर पर, राज्य स्तर पर एवं क्षेत्रिय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिसमें कक्षा 8वीं, 9वीं एवं 11वीं के छात्र छात्राओं के दल भाग लेगें. लखीसराय के लिए 28 नवंबर की तिथि निर्धारित की गयी है. इसका विषय यथा एड्स, किशोर स्वास्थ्य, सामान्य जागरूकता, स्वास्थ्य, खेल-कूद, सम-सामायिकी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि से संबंधित वैकल्पिक, ऑडियो वर्चुअल तथा चित्र पहचान है. प्रत्येक जिला से न्यूनतम 50 विद्यालय को शामिल करते हुए एक छात्र एवं एक छात्रा को जिला स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेना है. जिला स्तर की प्रतियोगिता का संचालन समिति द्वारा नामित क्विज मास्टर के द्वारा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है