हलसी. प्रखंड सह अंचल कार्यालय जाने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं किये जाने से वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड कार्यालय जाने वाले इस मार्ग से पंचायतों के हजारों लोग रोज सफर करते हैं. एसएफसी गोदाम, अवर निबंधन कार्यालय आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. रोजाना सैकड़ों बड़ी-छोटी वाहन, ट्रक, ऑटो, दोपहिया वाहन एवं अन्य वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. वर्षों से यह महत्वपूर्ण सड़क जर्जर एवं गड्ढे की स्थिति में पड़ा है. जिससे वाहन चालक बराबर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. जबकि इस मार्ग से प्रखंड कमी एवं ब्लॉक मोहल्ले के लोगों को आना-जाना इसी मार्ग से होता है. यही नहीं प्रखंड कार्यालय सहित विभिन्न मार्गों में आने-जाने के लिए छोटे-बड़े पदाधिकारी इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं. सड़कों की हालत इतनी ज्यादा दयनीय हो चुकी है कि इसपर वाहन लेकर चलना तो दूर की बात है, पैदल चलना भी मुसीबत से कम नहीं है. कहीं-कहीं तो इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं. राहगीर इस रास्ते से जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं. सड़क का खस्ताहाल रोजाना हादसों को न्योता दे रहा है. इस मार्ग की कभी भी मरम्मत नहीं की गयी, जबकि इस मार्ग से प्रतिदिन पदाधिकारी व सैकड़ों गाड़ी सहित अन्य भारी वाहनों का आना-जाना रहता है, लेकिन कार्यालय का रोड जर्जर होने के कारण पदाधिकारी की नींद खुल ही नहीं पा रही है, जिसके कारण प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है. जिससे राहगीरों में आक्रोश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है