बैठक में सदस्यों को पौधा एवं अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित
लखीसराय. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नयी दिल्ली के निर्देशानुसार बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर के तत्वावधान में हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में 16वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें वित्तीय वर्ष 2024 -25 का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया और वर्ष 2025 की प्रस्तावित कार्य योजना पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ शंभू राय ने एवं मंच संचालन गृह वैज्ञानिक डॉ रेणु कुमारी ने की. बैठक की शुरुआत विधिवत मौजूद सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं सभी लोगों को अंग वस्त्र एवं पौधा देकर शुरू किया गया. बैठक की कार्यवाही की शुरुआत कृषि विज्ञान केंद्र हलसी के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ शंभू राय द्वारा प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत की गयी. बैठक में कृषि केंद्र के काम-काज की समीक्षा और कार्य योजना पर चर्चा की गयी. साथ ही कृषि उत्पादन और इसकी गुणवत्ता, बेहतर खेती के लिए नयी तकनीकों और वर्तमान जलवायु परिस्थितियों में उत्पादकता बढ़ाने, एवं मोटे अनाज की उत्पादन जैसे विषयों पर भी चर्चा की गयी. वैज्ञानिक सलाहकार समिति का गठन आईसीएआर के दिशा-निर्देशों के मुताबिक किया गया है. वैज्ञानिक सलाहकार समिति में आईसीएआर संस्थानों, राज्य कृषि विश्वविद्यालय और जिले के विकास विभागों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं. बैठक में उपस्थित डीडीएम नाबार्ड सुजीत कुमार, एलडीएम संजीत कुमार, डीएओ सुबोध कुमार सुधांशु, डीएफओ रंजीत कुमार, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामानंद प्रसाद एवं जिले के सम्मानित किसान उपस्थित हुए.——————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है