सूर्यगढ़ा. मेदनीचौकी-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर नंदपुर ढाला एवं पुल संख्या 70 के मध्य अज्ञात ट्रक से कुचलकर 65 वर्षीय शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के देवघरा गांव के रहने वाले स्व हरिवंश महतो के पुत्र निरंजन कुमार के रूप में हुई. जहां यह घटना हुई वह जगह सूर्यगढ़ा एवं मेदनीचौकी थाना क्षेत्र की सीमा पर है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.
कैसे हुई घटना
जानकारी के मुताबिक निरंजन कुमार सूर्यगढ़ा के एक निजी विद्यालय में शिक्षक थे. प्रतिदिन स्कूटी से अपने घर से विद्यालय आया-जाया करते थे. शनिवार की अपराह्न करीब तीन बजे शिक्षक निरंजन कुमार स्कूटी से विद्यालय से अपने घर लौट रहे थे. वहीं नंदपुर ढाला से करीब 50 गज आगे बढ़ते ही यह हादसा हुआ. मेदनीचौकी की ओर से एक तेज रफ्तार बाइक की स्कूटी से भिड़ंत हो गयी. टक्कर के बाद स्कूटी चालक शिक्षक निरंजन कुमार असंतुलित होकर गाड़ी के साथ सड़क पर गिर गये और पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गये. जिससे बुरी तरह कुचले जाने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लखीसराय में पोस्टमार्टम कराया है. इधर, हादसे में दूसरे बाइक का चालक एवं उसे पर सवार एक किशोरी एवं एक बच्ची जख्मी हो गये. दूसरी बाइक का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घायल दो लोगों को एक ऑटो चालक द्वारा इलाज के लिए सूर्यगढ़ा अस्पताल चौक स्थित निजी क्लीनिक लाया गया.
नदी में डूबने से किशोरी की मौत, निकाला गया शव
सूर्यगढ़ा. प्रखंड के माणिकपुर गांव में नदी में डूबने से 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी. शुक्रवार की अपराह्न 8:30 बजे किशोरी का शव नदी से निकाला गया. मृतकों की पहचान माणिकपुर गांव के रहने वाले कारेलाल महतो की पुत्री गरिमा कुमारी के रूप में हुई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. जानकारी के मुताबिक किशोरी शुक्रवार की पूर्वाह्न से ही घर से गायब थी. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. शुक्रवार की देर शाम माणिकपुर गांव में खलखलिया नदी में किशोरी का शव देखा गया. ग्रामीणों ने शव को निकालकर पुलिस को इसकी सूचना दी. काफी देर तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया, बाद में शिनाख्त किया गया. मामले को लेकर मानिकपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है