लखीसराय. सदर प्रखंड के खगौर पंचायत मुख्यालय में खेल मैदान शिलान्यास के उपलक्ष में गुरुवार को खेलो इंडिया स्मॉल ट्रेनिंग सेंटर खगौर एवं मध्य विद्यालय किऊल-खगौर के बीच फैंसी बालिका कबड्डी मैच खेला गया. इसमें खेलो इंडिया स्मॉल ट्रेनिंग सेंटर ने मध्य विद्यालय किऊल-खगौर टीम को 12 पोइंट से पराजित कर विजेता घोषित हुए. इससे पहले समाजसेवी नवल मंडल, पूर्व मुखिया इरफान एवं मध्य विद्यालय खगौर के प्रधानाध्यापक संजय कुमार साव ने दोनों टीमों की बालिका खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर की कोमल, पुष्पा, धानी, सोनी, अमीषा, मुस्कान व अंजली ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 12 पोइंट की बढ़त से विजेता घोषित हुई. जबकि मध्य विद्यालय किऊल-खगौर टीम से करिश्मा, लवली, प्रिया, राधिका, रूपा, फुकी, तनुजा आरती व अंजली ने अपनी बेहतरीन रेडर पारी खेल कर रनर घोषित हुई. राष्ट्रीय खिलाड़ी आशिका शांडिल्य, राज्य स्तरीय खिलाड़ी समीर कुमार, पीयूष कुमार, सत्यम कुमार एवं मन खुश कुमार ने रेफरी तथा राज्य स्तरीय खिलाड़ी वैष्णवी कुमारी और खेलो इंडिया खगौर सेंटर के खेल प्रशिक्षक राज कुमार सहनी ने कोच की भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है