13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की छापेमारी में एक तस्कर व 10 शराबी गिरफ्तार

पुलिस ने छापामारी व चेकिंग अभियान में झिंझरिया पुल से एक शराब तस्कर के अलावा विभिन्न जगहों से 10 शराबियों को गिरफ्तार किया है.

लखीसराय. पुलिस ने छापामारी व चेकिंग अभियान में झिंझरिया पुल से एक शराब तस्कर के अलावा विभिन्न जगहों से 10 शराबियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो लोग दूसरी बार पकड़े गये हैं. जबकि ज्वास हॉल्ट के निकट से 66.600 लीटर देसी शराब भी लावारिस अवस्था में बरामद की है. उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने इस संबंध में बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के झींझरिया पुल के निकट से एक लीटर महुआ शराब के साथ अमहरा थाना तिलोखर निवासी तस्कर स्वर्गीय राम प्रसाद साव के पुत्र दिलीप साव को गिरफ्तार किया गया है. जबकि बड़हिया थाना क्षेत्र के ज्वास रेलवे हाल्ट के पास से लावारिस अवस्था में 66.600 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी है. इसके अलावा 10 शराबी भी पकड़े गये हैं, जिसमें झिंझरिया पुल के निकट से टाउन थाना कुरौता, गांव के स्व महेंद्र यादव के पुत्र राजेश कुमार, द्वारिका यादव के पुत्र संदीप कुमार, दीघा के स्वर्गीय ब्रह्मदेव केवट के पुत्र शिवनंदन केवट जो दूसरी बार शराब के नशे में पकड़ा गया है. बन्नुबगीचा थाना दाढ़ीसीर से सूर्यगढ़ा थाना तिलक नगर के प्रमोद राम के पुत्र शंकर कुमार कजरा थाना कानी मोह से स्व जगदीश किस्कू के पुत्र संजय कुमार किस्कू, गुडन कोड़ा के पुत्र कलेश कोड़ा, सूर्यगढा थाना जकड़पुरा के भगवान शाह के पुत्र दिवेश कुमार, कजरा थाना क्षेत्र के उरैन गांव के देवेंद्र यादव के पुत्र रंजन कुमार, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सलेमपुर का हित कुमार का पुत्र अंजनी कुमार शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. अंजनी दूसरी बार पकड़ा गया है. बड़हिया बीरूपुर थाना फादिल मोड़ से बीरूपुर थाना जानपुर के सूरज महतो के पुत्र रोहित कुमार शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.

शराब पीकर हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार

लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक थाना पुलिस द्वारा बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ चौक पर से शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि एएसआई नागेंद्र कुमार सिंह को जानकारी मिल की रामगढ़ चौक पर शराब पीकर एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है. जिसे पकड़कर मेडिकल जांच कराया गया, जहां शराब पीने की पुष्टि होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रांची आदर्श नगर के जटाशंकर मिश्रा के पुत्र शिव कुमार मिश्रा के रूप में हुई है. जिसे न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा जा रहा है.

बाइक से शराब ले जा रहा युवक गिरफ्तार

लखीसराय. रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने मंगलवार की रात रामगढ़ चौक के पास से बाइक से शराब ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि रात्रि गस्ती ड्यूटी पर रहे एएसआई नागेंद्र सिंह द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर स्प्लेंडर बाइक से ले जा रहे 180 एमएल के दो बोतल कुल 360 एमएल सिग्नेचर ग्रीन व्हिस्की अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान झारखंड के रांची जिला मुख्यालय आदर्श नगर निवासी रामसेवक साव के पुत्र प्रेम कुमार के रूप में हुआ है. शराब व बाइक जब्त कर नशे की हालत में पकड़े गये प्रेम की मेडिकल जांच में पुष्टि होने पर न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.

शराब के साथ तस्कर गिरफतार

हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के समीप से करीब नौ लीटर देसी शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि भनपुरा गांव निवासी भीमन चौधरी के पुत्र लक्ष्मण चौधरी व सुरेश चौधरी के पुत्र कुंदन कुमार द्वारा बाइक से देसी शराब लेकर पिपरा गांव की तरफ जाने के क्रम में गिरफ्तार किया गया.

दो बोतल विदेशी शराब के साथ दो शराबी गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत लखीसराय-शेखपुरा पथ में रामगढ़ चौक पर बीते देर रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एएसआइ नागेंद्र कुमार सिंह ने दो बोतल विदेशी शराब के साथ नशे में दो युवक को गिरफ्तार किया व बाइक भी जब्त की. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि झारखंड राज्य के जिला प्लस थाना रांची अंतर्गत आदर्श नगर निवासी शराब के नशे में शिव कुमार मिश्रा व दो बोतल विदेशी शराब के साथ प्रेम कुमार साव को बाइक के साथ गिरफ्तार किया. मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें