10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात व्यवस्था व छठ घाट पर सुरक्षा को लेकर एसपी ने किया निरीक्षण

एसपी अजय कुमार अपने अन्य अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारी के साथ विद्यापीठ चौक से लेकर बाइपास एवं बाजार की स्थिति का जायजा लेते हुए किऊल नदी एवं विभिन्न तालाब घाट का निरीक्षण किया.

लखीसराय. शहर के बाइपास सड़क एवं मुख्य सड़क पर लगातार लग रही जाम की समस्या को लेकर मंगलवार को एसपी अजय कुमार अपने अन्य अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारी के साथ विद्यापीठ चौक से लेकर बाइपास एवं बाजार की स्थिति का जायजा लेते हुए किऊल नदी एवं विभिन्न तालाब घाट का निरीक्षण किया. किऊल नदी के नया बाजार पुरानी बाजार आदि प्रायः सभी घाटों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती को लेकर अपने पदाधिकारी को दिशा-निर्देश भी दे रहे थे. निरीक्षण से लौटने पर परिया पोखर के समीप एसपी ने कहा कि मैप एवं रूट चार्ट बनाकर विभागीय निर्देश जारी कर यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के साथ-साथ सभी नदी घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जायेगा. खासकर विद्यापीठ चौक एवं जमुई मोड़ पर बैरियर की व्यवस्था की जायेगी. जबकि दुर्गा पूजा और अन्य मौके की तरह ही छठ पर्व पर भी शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए वाहन परिचालन नियंत्रित रखने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है.

आदिवासी गांवों में बढ़ रही छठ की प्रथा

कजरा. क्षेत्र अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित गांव कानीमोह, शीतला कोड़ासी स्थित नदी पर लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर घाट का निर्माण व साफ-सफाई करायी गयी. छठ घाट सफाई के दौरान एसएसबी 16वीं वाहिनी के डी कंपनी के जवान व कानीमोह, शीतला कोड़ासी के जनता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

दुर्गा पूजा समिति ने व्रतियों के बीच बांटी पूजन सामग्री

लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार स्थित छोटी दुर्गा स्थान परिसर में श्रीश्री 108 जगतजन्नी दुर्गा मंदिर समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 151 छठव्रतियों के बीच सूप, साड़ी, नारियल, वासमती चावल, घी, चीनी का सांचा, किशमिश सहित 18 प्रकार के पूजन सामग्री वितरण किया गया. वहीं 300 छठ व्रतियों के बीच साड़ी, नारियल ,डाव ,सिंदूर, वादी सुता माचिस, अगरबत्ती का वितरण किया गया.

छठ घाटों के साफ-सफाई नहीं होने की शिकायत

मेदनीचौकी. क्षेत्र के बंशीपुर पंचायत अंतर्गत बजरंग बली छठ घाट की प्रशासनिक स्तर से साफ-सफाई नहीं होने पर शिकायत की गयी है. जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष कुंदन कुमार ने शिकायत करते हुए बताया कि उक्त घाट पर गिली मिट्टी (केपा) है. जहां कम से कम 25 ट्रैक्टर टेलर से मिट्टी लगेगी. वहीं अगर किऊल नदी के उस पार छठ व्रत अर्घ देने जायेंगे तो नदी किनारे में ही काफी गड्ढा है, जो व्रतियों के लिए खतरनाक हो सकता है.

छठ पूजा के मौके पर युवकों ने की छठ घाट की सफाई

हलसी. प्रखंड के मतासी गांव में सूर्य उपासना चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा प्रारंभ के पूर्व युवकों ने गांव के गली-नाली व अन्य सार्वजनिक जगहों की साफ-सफाई की तथा रोशनी आदि की भी व्यवस्था की. स्वैच्छिक सेवानिवृति पाये सीआरपी हवलदार राजेश कुमार के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण युवकों ने चार दिनों से छठ पूजा के पूर्व साफ-सफाई,रोशनी एवं सजावट में लगे हुए हैं. शिक्षक नेता बिपिन बिहारी भारती ने बताया कि पूर्व मुखिया शिवेंद्र कुमार के निर्देशन व राजेश कुमार के नेतृत्व में महान पवित्र महापर्व छठ के पूर्व ग्रामीण युवकों के सहयोग से प्रत्येक साल गांव की गलियों की साफ-सफाई, धुलाई व छठ घाट तक रास्ते में विभिन्न प्रकार के रंगोली, तोरणद्वार व रोशनी से सजावट की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें