20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरिष्ठ नागरिकों को विशेष लाभ दे रही है सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक

मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा बैंक परिसर में जमा वृद्धि व उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया.

लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार स्थित मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा बैंक परिसर में जमा वृद्धि व उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों उपभोक्ता शिविर में पहुंचकर संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किये. बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक विपिन कुमार व स्थानीय शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि यह विशेष शिविर एक महीना तक चलेगा, जिसमें सभी जमा योजनाओं पर बैंक उपभोक्ताओं को आरडी, एफडी, एलडी, एसटीडी, एमआईएस व डीएमए पर आकर्षक लाभ दिया जा रहा है. वहीं मोबाइल एप्प से एजेंटों के माध्यम से दैनिक जमा योजना, जमा राशि पर 75 प्रतिशत ऋण की सुविधा, जमा राशि की जानकारी एसएम से व एटीएम वाहन की सुविधा भी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर लाभ, ई स्टॉपिंग और ई-कोर्ट की सुविधा, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना व क्यूआर कोड की सुविधाएं भी दी जा रही है, उपभोक्ता इन सभी योजनाओं का लाभ ले सकते है. शिविर में व्यापार मंडल के अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सिंह, रासपति पांडेय के अलावा के बैंक कर्मी मकसूद अंसारी, पम्मी कुमारी, राजेश कुमार, मयंक, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें