27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माउंट लिटेरा जी स्कूल में छात्रों ने बनायी आकर्षक रंगोली

जिला मुख्यालय के पीछे दामोदरपुर गांव स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल में रंगोली व सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

लखीसराय. जिला मुख्यालय के पीछे दामोदरपुर गांव स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल में रंगोली व सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतिभागियों को चार समूह में विभाजित किया गया. शिक्षकों ने प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को स्नेह, प्रेम व भाईचारे के लिए प्रेरित किया. बच्चों ने रंग-बिरंगे गुलाल से स्कूल के फर्श पर आकर्षक रंगोली तैयार की. स्कूल की दीवारों पर लगे बोर्ड को भी सुंदर व कलात्मक ढंग से सजाया. संस्थान के निदेशक संजीव कुमार स्नेही ने कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल बच्चे अपने पारंपरिक त्योहार व संस्कृति से परिचित होते हैं बल्कि लोगों को आपसी भाईचारा, स्नेह और खुशी का संदेश के लिए भी प्रेरित करते हैं. रंगोली एवं साज-सज्जा प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में काफी उत्साह है. प्रधानाचार्य अनूप कुमार के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता में शिक्षक आशीष गुप्ता, वाल्मिकी राम, मनीष कुमार, बिट्टू कुमार, जयश्री कुमारी, दीपशिखा कुमारी, मुस्कान कुमारी, आकांक्षा शर्मा, मयंक कुमारी व श्रुति राज भी शामिल थी. रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम नीले घर, द्वितीय में लाल घर तथा तृतीय स्थान पर हरे घर पर प्रतिभागियों ने अपना नाम अंकित किया है.

रंगोली प्रतियोगिता में रेड हाउस के बच्चों ने मारी बाजी

सूर्यगढ़ा. शहर के सलेमपुर रोड स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दीपावली के मौके पर स्कूली बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय के बच्चों को रेड, ब्लू, ग्रीन एवं व्हाइट, चार हाउस में बांटकर प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें सीनियर एवं जूनियर दोनों कैटेगरी में रेड हाउस के बच्चों ने बाजी मारी. सीनियर कैटेगरी के दूसरा पुरस्कार ग्रीन हाउस को मिला, जबकि जूनियर कैटेगरी में दूसरा पुरस्कार व्हाइट हाउस को मिला. सुनील कैटेगरी में तीसरा पुरस्कार ब्लू हाउस को मिला, जबकि जूनियर कैटेगरी में तीसरा पुरस्कार ब्लू हाउस के बच्चों को मिला. मौके पर विद्यालय के निदेशक अभिषेक आनंद रहे स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों को दीपावली एवं छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर हमारी संस्कृत जड़ को और मजबूत बनाता है. इसलिए इस परंपरा का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाना चाहिए. इसमें प्रकृति की सुरक्षा एवं समृद्धि का ख्याल रखना चाहिए. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य लाल तेंदू मोहंती, शिक्षक दयाशंकर, भारत भूषण, संजीत कुमार, अमित कुमार, राजीव कुमार, बमबम कुमार, शालिनी कुमारी, हिमांशु कुमार टिशा टिंबरेवाल, खुशी कुमारी रवि शंकर, अनुपम ,उपमा आरती का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें