10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वुशु प्रतियोगिता में सूर्यगढ़ा ने जीता तीन पदक, जिले को किया गौरवान्वित

तीन दिवसीय राज्यस्तरीय अंडर-17 और 19 बालिका वुशु प्रतियोगिता में एक गोल्ड व दो कांस्य मेडल जीत कर सूर्यगढ़ा के खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया.

लखीसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा दो से चार नवंबर तक सारण जिला के छपरा में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय अंडर-17 और 19 बालिका वुशु प्रतियोगिता में एक गोल्ड व दो कांस्य मेडल जीत कर सूर्यगढ़ा के खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया. खो-खो जिला सचिव अमित कुमार ने बताया कि जिला खेल भवन से जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था. वुशु प्रतियोगिता में अंडर-17 में एक और अंडर-19 में दो खिलाड़ी शामिल हुए थे. अंडर-19 में प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा सलेमपुर के ओंकारनाथ मिश्रा की पुत्री यशिता कुमारी ने 50 किलो वर्ग में कटिहार को एकतरफा मुकाबला में हराकर गोल्ड हासिल किया. इधर, इसी स्कूल के जगदीशपुर ग्रामवासी स्व गंगा सिंह की पुत्री फ्रूटी कुमारी ने 55 किलो वर्ग में कांस्य मेडल प्राप्त किया. जबकि अंडर-17 के 55 किलो वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय अलीनगर की छात्रा खर्रा निवासी नंदन यादव की पुत्री रिया मुनमुन कांस्य मेडल प्राप्त किया है. टीम के कोच और ट्रेनर धीरज कुमार का अहम रोल रहा. यह सभी खिलाड़ी नॉकआउट सेल्फ डिफेंस एकेडमी पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा क्लब में प्रैक्टिस करती हैं. जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, एनडीपीएस निर्देशक अभिषेक कुमार, जिला खो खो अध्यक्ष तिजो थॉमस, जिला कोषाध्यक्ष शंकर कुमार पासवान, जिला संरक्षण मोनू केडिया, सूर्यगढ़ा नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि सज्जन सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, वार्ड पार्षद मोहित सिंह, फुटबॉल कोच नीरज सिंह क्षत्रिय, परियोजना गर्ल्स स्कूल प्रधानध्यापक संजय सिंह, डॉ जाकिर हुसैन मध्य विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र सिंह, शारीरिक शिक्षक दिनेश कुमार, सुशांत कुमार, उदय कुमार, नीरज कुमार निराला, पीयूष सिंह, समीर पांडे,कुंदन कुमार, विभूति झा, समीर कुमार और स्थानीय खेल प्रेमी ने बधाई देते हुए और अच्छा खेल प्रदर्शन करने को लेकर शुभकामनाएं व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें