11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डीह में हुए दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी करायी प्राथमिकी दर्ज

जिले के किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड्डीह गांव में 17 व 18 सितंबर को हुई मारपीट की घटना के बाद प्रथम पक्ष के लोगों द्वारा जहां बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें कुल छह लोगों पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी

प्रतिनिधि, लखीसराय. जिले के किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड्डीह गांव में 17 व 18 सितंबर को हुई मारपीट की घटना के बाद प्रथम पक्ष के लोगों द्वारा जहां बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें कुल छह लोगों पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं शुक्रवार को उक्त मामले में ही दूसरे पक्ष के गोड्डीह गांव से दर्जनों महिला व पुरुष किऊल थाना पहुंचकर अपनी बात रखी व किऊल थाना में मौजूद एसडीपीओ शिवम कुमार व एसडीओ चंदन कुमार व थानाध्यक्ष से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. मारपीट के आरोप में जेल भेजे गये जनार्दन यादव की पत्नी सुनीता देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि दूसरे पक्ष के लोग उनके घर पर मारपीट करने के लिए पहुंचे. जिसका प्रमाण सीसीटीवी फुटेज में भी कैद है. उन्होंने कहा कि उनके पुत्र गुलशन कुमार व मनोज यादव के पुत्र रौशन कुमार इसके साथ ही संजय यादव के पुत्र नवलेश कुमार मारपीट में घायल हैं. उनके पुत्र गुलशन व रौशन किऊल नदी से लौट रहे थे, उसी वक्त कुछ लोगों ने उसे घेर कर मारपीट की. गांव के लोगों को दौड़ते हुए देखकर सभी लोग भाग खड़े हुए. इसके बाद सभी एकत्रित होकर उनके घर पर पहुंच मारपीट व छिनतई की घटना काे अंजाम दिया. दर्ज प्राथमिकी में मो रफीक व उनके पुत्र मो मुजम्मिल के अलावा मो कारू के पुत्र मो कदल व उसके भाई समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को अभियुक्त बनाया गया. इधर, थाना पर पहुंचे लोगों ने कहा कि जेल भेजे गये जनार्दन यादव निर्दोष है. लोगों ने कहा कि मारपीट की घटना के समय विश्वकर्मा भगवान की पूजा कर रहे थे, उन्होंने पुलिस से इसकी जांच की मांग की है.

बैठक में भाईचारे का माहौल बनाकर रहने का दिया गया निर्देश

लखीसराय. जिले के चानन क्षेत्र के गोड्डीह गांव में पिछले मंगलवार व बुधवार को हुई मारपीट की घटना के बाद शुक्रवार को एसडीओ चंदन कुमार व सीडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में गांव के पंचायत भवन में एक शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में दोनों पक्ष के लोगों के अलावा गांव के गणमान्य व मुखिया व सरपंच भी मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि आपस में झगड़ा न कर भाईचारा का माहौल बनाकर मिलजुल कर रहें. बैठक में कहा गया कि मारपीट की घटना को जो अंजाम दिया गया है, इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. बैठक में कहा गया कि किसी तरह का कमेंट एक दूसरे पर नहीं करें. जिससे आपस में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो. साथ ही कहा गया कि मामले में दोषी पाये जाने पर प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में चानन के सीओ, बीडीओ, किऊल थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह पंचायत के मुखिया पप्पू साव, खगौर पंचायत मुखिया मो इरफान, एस. कुमारी ज्ञान स्थली निःशुल्क शिक्षा के संस्थापक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें