13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद पड़े घर का ताला तोड़ लाखों के सामान की चोरी

पीरीबाजार थाना क्षेत्र के चौकड़ा गांव की घटना

पीरीबाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चौकड़ा गांव में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया. चोरों ने वेंटिलेटर तोड़कर बंद घर में प्रवेश कर घर से सोने चांदी के जेवरात नकदी समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी विश्वंभर झा ने बताया कि शाम में सब कुछ ठीक-ठाक था. उनका दो जगह मकान है. पत्नी विभा कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर में प्रधानाध्यापिका है. शाम में पत्नी के साथ विद्यालय से ड्यूटी कर रात में महेशपुर स्थित मकान में रहते हैं. वे पांच भाई है. सभी सरकारी कर्मचारी हैं. इस वजह से उनके घर पर ताला लगा हुआ था. सुबह जब वह अपनी पत्नी को विद्यालय छोड़कर पैतृक घर पहुंचे तो मेन गेट का ताला खोलने के बाद देखा कि सभी कमरे का कुंडी एवं ताला टूटा एवं खिड़कियां खुली हुई थी. इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पीरीबाजार पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलते ही पीरीबाजार पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है. गृहस्वामी ने बताया कि उनके घर से चोरों ने चार पीस सोने का चेन, सात पीस अंगूठी, दो सोने का नेकलेस, दो मांग टीका, दो नथ, आठ सोने का कंगन, सात जोड़ी पायल, दो कोट पैंट और 25 हजार रुपये नकद समेत अन्य कीमती सामानों को चोरी कर लिया. वहीं मामले को लेकर पीरीबाजार थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. हालांकि अभी तक स्पष्ट रूप से आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें