13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर रहेगी पाबंदी: एसडीओ

दुर्गा पूजा त्योहार शांति एवं सद्भावपूर्ण तरीके से मनाये जाने के लिए रविवार को टॉउन थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई.

लखीसराय. दुर्गा पूजा त्योहार शांति एवं सद्भावपूर्ण तरीके से मनाये जाने के लिए रविवार को टॉउन थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सभी 17 पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव व प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान प्रशासन एवं पूजा समितियों के बीच आपसी समन्वय और संवाद होती रहनी चाहिए. डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दी गयी है. इसके लिए अलग-अलग बंध पत्र भी भरवा लिया है. वहीं पूजा पंडाल पर भी कोई ऐसी आपत्ति जनक तस्वीर व बैनर नहीं लगाने दिया जायेगा. ऐसा करने पर संबंधित पूजा स्थल के समितियों को कानूनन दंडित किया जायेगा. प्रतिमा का विसर्जन व उसमें शामिल जुलूस परंपरागत रूट से ही गुजरेगी, विसर्जन के दिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से पचना रोड में विद्युत बाधित रहती है. एसडीपीओ शिवम कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल रहेगी. भ्रमणशील दल, 112 स्पेशल फोर्स एवं सादी वर्दी में पर्याप्त कांस्टेबल मुस्तैद रहेंगे.

पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील

सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा व कजरा थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. सूर्यगढ़ा थाना में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने की. बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान क्षेत्र में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने पर मंथन किया गया. बैठक में उपस्थित क्षेत्र के विभिन्न गांवों से दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों व लोगों ने पूजा एवं मेला के दौरान समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराते हुए अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर सूर्यगढ़ा नगर परिषद की मुख्य सभापति प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, उपसभापति बालेश्वर सिंह, चेंबर अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सचिव प्रेम कुमार, चेंबर सदस्य अनिल वर्मा, वार्ड पार्षद रौशन कुमार उर्फ सुग्गा झा सहित कई लोग मौजूद थे.

शांति समिति की बैठक में दिये कई दिशा-निर्देश

चानन. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नक्सल थाना बन्नूबगीचा परिसर में थानाध्यक्ष आशीष कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. इसमें जनप्रतिनिधि, पूजा समिति के सचिव व अध्यक्ष एवं गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. मौके पर थानाध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूजा में किसी प्रकार की कोई भगदड़ नहीं होना चाहिए. खास करके डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहेगा व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो, इसका ध्यान रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें