लखीसराय. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय कबड्डी प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. लगातार प्रशिक्षण प्राप्त करने में लगे खिलाड़ी विजय के दृढ़संकल्प के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए दिल्ली रवाना हुए. अंतिम दिन योग एवं व्यायाम के साथ प्रारंभ प्रशिक्षण में आये सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया. खिलाड़ियों को सामान्य वर्कआउट, स्किल प्रैक्टिस, कराने के बाद खेल प्रशिक्षक के द्वारा बल क्षमताएं, सहनशक्ति क्षमता, गति क्षमताएं, समन्वयात्मकता क्षमताएं एवं लचीलापन होना जैसे विशेष खेल के गुर सिखाये गये. सभी स्तरों के बालिका एवं बालक वर्ग के मध्य मैच कराया गया और उनके कमजोर पक्षों पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्हें यथोचित दिशा-निर्देश दिया गया. दोपहर में संगीत शिक्षक दिलीप राय ने गीत एवं गजलों द्वारा समूचे खिलाड़ियों को आनंदित कर दिया. इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने भी अपनी अभिव्यक्तियों को प्रस्तुत किया. अंत में विद्यालय के प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, लक्ष्य सिर्फ जीत का होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है