16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी शराब के साथ बाइक सवार तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने धनौरी गांव रेलवे क्रॉसिंग के समय पूरब की ओर जलप्पा स्थान जाने वाली नहर वाली कच्ची सड़क से 60 लीटर देसी शराब के साथ बाइक सवार तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

सूर्यगढ़ा. पुलिस ने धनौरी गांव रेलवे क्रॉसिंग के समय पूरब की ओर जलप्पा स्थान जाने वाली नहर वाली कच्ची सड़क से 60 लीटर देसी शराब के साथ बाइक सवार तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने कजरा थाना क्षेत्र के श्रीकिशुन कोड़ासी निवासी कारू कोड़ा के पुत्र बाइक चालक नरेश कोड़ा एवं बाइक के पीछे बैठे धनौरी निवासी खगन मांझी के पुत्र अनिल मांझी व इसी गांव के कार्तिक मांझी के पुत्र दिनेश मांझी को गिरफ्तार किया है. ये लोग बाइक से शराब लेकर जा रहे थे. इनके पास से दो प्लास्टिक बोरी में देसी शराब जब्त की गयी. एक बोरी में 30 लीटर व दूसरे बोरी में भी 30 लीटर यानि कुल 60 लीटर शराब जब्त की है. तीनों शराब तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

चार शराब तस्कर समेत सात गिरफ्तार

लखीसराय. नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार देर रात से शनिवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की कार्रवाई में चार शराब तस्कर व तीन शराबियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान बाइक सहित देसी-विदेशी शराब भी बरामद की गयी है. उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार बड़ी दुर्गा स्थान के निकट से जयनगर बड़ी कवैया निवासी हीरा नोनिया के पुत्र सुरेंद्र कुमार, कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रतनूपुर गांव निवासी अमन कुमार एवं बबलू कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबकि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर फेकू इंग्लिश से स्थानीय निवासी मुकेश सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार एवं स्व. विनोद सिंह के पुत्र रवि शंकर कुमार को 650 एमएल विदेशी शराब के साथ बाइक समेत शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इसके अलावे हलसी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव से स्थानीय निवासी स्व. हीरा चौधरी के पुत्र रौशन कुमार एवं कैंदी गांव से स्थानीय निवासी सुनील चौधरी के पुत्र रवि कुमार को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत औरे के महादलित टोला चंपानगर में गुप्त सूचना के आधार पर पीटीसी अरविंद कुमार ने एक तस्कर को एक लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि चंपानगर ग्राम निवासी लखन मांझी के पुत्र मंटू मांझी को चंपानगर से गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें