सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के मानुचक गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मारने के बाद पिकअप मालवाहक से टकरा गया. घटना शनिवार रात करीब एक की है. हादसे में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. इसे महज संयोग ही कहा जाय कि हादसे में कोई भी लोग हताहत नहीं हुआ. सूर्यगढ़ा पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. एसआइ नागमणि प्रसाद ने बताया कि मुंगेर की ओर जा रहा ट्रक असंतुलित होकर पहले सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया. इसके बाद उक्त ट्रक में एक मालवाहक पिकअप को सामने से टक्कर मार दिया. ट्रक मालवाहक पिकअप को कुछ दूर घसीटता चला गया.
खतरनाक मोड़ के कारण होते हैं हादसा
ग्रामीणों की शिकायत है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानुचक के समीप एनएच 80 पर खतरनाक मोड़ के कारण यहां अक्सर हादसे होते हैं. यहां कई लोगों की जान जा चुकी है. प्रशासन ऐसी व्यवस्था करे कि यहां वाहनों की गति सीमा नियंत्रित की जा सके, ताकि हादसे को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है