लखीसराय. सदर अस्पताल सभागार में सोमवार को सिविल सर्जन विनोद प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं का प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा, डीएस राकेश कुमार, डीपीओ सुधांशु नारायण लाल, डीपीसी सुनील कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. सीएस ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक नयी पहल है, जिसके तहत प्रत्येक माह की निश्चित नवीं तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है. इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भावस्था के चार महीने बाद प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं का न्यूनतम पैकेज प्रदान किया जायेगा. इस कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता यह है कि प्रसव पूर्व जांच सेवाएं ओबीजीवाई विशेषज्ञों, चिकित्सा अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी. निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों, चिकित्सकों को हर महीने की नवीं तारीख को उनके जिलों में सरकारी चिकित्सकों के प्रयासों के साथ स्वैच्छिक सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैं. डीपीओ ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत इस आधार पर की गयी है कि यदि हर एक गर्भवती महिला का चिकित्सा अधिकारी द्वारा परीक्षण एवं पीएमएसएमए के दौरान उचित तरीके से कम से कम एक बार जांच की जाएँ तथा इस अभियान का उचित पालन किया जाये, तो यह अभियान हमारे देश में होने वाली मातृ मृत्यु की संख्या को कम करने में महत्वपूर्ण एवं निर्णायक भूमिका निभा सकता हैं. जिला योजना समन्वयक के द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रेजन्टैशन के द्वारा कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है