बिहार: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में बीते दिनों चार बदमाशों ने सड़कों पर जमकर गोलीबारी की थी. शुक्रवार की शाम बेगूसराय के पुलिस कप्तान ने प्रेस वार्ता कर इस गोलीकांड का खुलासा किया. अब इस मामले को लेकर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने जांच पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि गोलीकांड मामले में पुलिस के बयानों में भारी विरोधाभास नजर आ रही है. उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. सुशील मोदी के इस ट्वीट के बाद जदयु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पलटवार किया है.
सुशील मोदी द्वारा जांच पर सवाल उठाए जाने के बाद ललन सिंह ने सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए लिखा है कि ‘आपके वक्तव्य से स्पष्ट हो रहा है कि सही अपराधियों के पकड़े जाने से आप लोगों को डर सता रहा है कि कहीं पूरी साजिश बेनकाब न हो जाए. इसलिए अपने ‘तोता सीबीआई’ से जांच की मांग कर रहे हैं। चिंता मत करें! पुलिस प्रशासन पूरी निष्पक्षता से जांच कर रही है. उन्होंने आगे लिखा है कि जल्द ही साजिश का खुलासा होगा.
बेगुसराय गोलीकांड मामले की जांच पर सवाल उठाते हुए सुशील मोदी ने कहा कि एसपी और एडीजी पुलिस मुख्यालय के प्रेस कांफ्रेस में विरोधाभास नजर आ रहा है. उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए कहा कि पुलिस स्पष्ट स्थिति नहीं बता पा रही है. ऐसा लग रहा है कि मामले को रफा-दफा करने के लिए आनन-फानन में किसी को पकड़कर जनता के सामने पेश कर दिया गया हो. उन्होंने कहा कि हम इस जांच प्रक्रिया से सहमत नहीं है. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि पकड़े गए आरोपी चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि हम निर्दोष हैं. हमको फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि इस जांच में बिहार पुलिस सक्षम नहीं दिखाई दे रही है. केवल दहशत फैलाने के लिए ऐसा कांड नहीं किया जा सकता है.
सुशील जी,
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) September 16, 2022
आपके वक्तव्य से स्पष्ट हो रहा है कि सही अपराधियों के पकड़े जाने से आप लोगों को डर सता रहा है कि कहीं पूरी साजिश बेनकाब न हो जाए। इसलिए अपने 'तोता सीबीआई' से जांच की मांग कर रहे हैं। चिंता मत करें! पुलिस प्रशासन पूरी निष्पक्षता से जांच कर रही है।
साजिश का खुलासा होगा। https://t.co/zh4SWPE8Hn
दरअसल, बीते मंगलवार को नेशनल हाइवे 31 और 28 पर फुलवरिया, बछवाड़ा, तेघड़ा और चकिया थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की थी. यह घटना मंगलवार की शाम 5.30 बजे बछवाड़ा से शुरू हुई थी. वारादात में हाजीपुर पिपरा देवस निवासी चंदन कुमार की गोली लगने के चलते मौत हो गई थी. चंदन बरौनी के रहने वाले थे. अभियुक्तों ने कुल 11 लोगों को गोली मारी थी. जिनमें से एक की मौत हो गई थी.
बेगूसराय में अंधाधुंध फायरिंग के मामले में पुलिस ने युवराज, केशव, अर्जुन और सुमित को गिरफ्तार किया है. ये चारों आरोपी बेगूसराय के रहने वाले हैं. पुलिस ने सुमित, अर्जुन और युवराज को गुरुवार रात को बेगूसराय से गिरफ्तार किया था. जबकि आरोपी केशव को झाझा से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने अपराधियों की जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये इनाम का भी ऐलान किया था.