17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lalu Yadav News :’…मैं 126 साल तक जिऊंगा’- तबीयत खराब की खबरों के बीच लालू यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Lalu Prasad Yadav latest Health Update : राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लालू यादव इस वीडियो में अपने उम्रर को लेकर दावा करते दिखाई दे रहे हैं. ट्विटर पर उनके समर्थक इस वीडियो को पोस्ट कर लालू यादव के जल्द होकर लौटने की दुआ भी कर रहे हैं.

Lalu Prasad Yadav Latest Health Update: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लालू यादव इस वीडियो में अपने उम्रर को लेकर दावा करते दिखाई दे रहे हैं. ट्विटर पर उनके समर्थक इस वीडियो को पोस्ट कर लालू यादव के जल्द होकर लौटने की दुआ भी कर रहे हैं.

वीडियो में क्या है- राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) का 6 साल पुरानी एक वीडियो कथित तौर पर वायरल हो रहा है, जिसमें राजद सुप्रीमो कह रहे हैं, ‘भोले बाबा हमारे साथ हैंं, और हम अभी 126 साल तक रहेंगे.’ उन्होंने यह बयान एक ज्योतिषी के हवाले से दिया.

राजद समर्थक कर रहे हैं शेयर- बता दें कि लालू यादव के इस वीडियो को राजद समर्थक सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. राजद के समर्थक आकाश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘आदरणीय लालू जी ने कहा था- भोले बाबा हमारे साथ हैं, सबको भांग पिला देंगे. मैं 126 साल जिऊँगा. लालू जी शेर हैं। अपने बात से पीछे न कभी हटे हैं, ना अब हटेंगे. हमारे नेता, हमारे स्वाभिमान लालू जी जल्द स्वस्थ और बरी होंगे. झूठ जितना शोर करेगा, लालू पुरजोर लड़ेगा.’ वहीं इस वीडियो को राजद के आधिकारिक हैंडल से भी रिट्विट किया गया है.

लालू यादव की तबीयत खराब- बता दें कि बीते दिनों राजद सुप्रीमों लालू यखदव की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्तती कराया गया है. वहीं लालू यादव की तबीयत के बारे में रिम्स निदेशक ने बताया कि लालू प्रसाद के इलाज के लिए रिम्स के डॉक्टर सक्षम हैं. इलाज के लिए बाहर ले जाने का निर्णय परिवार के ऊपर है. हालांकि अभी तक परिवार द्वारा जानकारी नहीं दी गयी है.

Also Read: Bihar Board Exam 2021: मैट्रिक की परीक्षा में मिलेंगी रंगीन कॉपी और OMR शीट, कदाचार रोकने के लिए ‍BSEB का बड़ा प्लान

Posted by : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें