लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में पड़े वोटों की गिनती आज मंगलवार को हो रही है. देश में किसकी सरकार बनेगी ये तय हो जाएगा. बिहार में भी 40 सीटों पर उतरे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होना है. प्रदेश के 33 जिला मुख्यालयों में बने मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. देशभर में मतदान संपन्न हुए तो एग्जिट पोलों में एनडीए को प्रचंड बहुमत दिखाया गया है. जबकि विपक्ष ने एग्जिट पोल को भ्रामक बताते हुए अपनी जीत की उम्मीद जतायी है. इधर, राजद को मतगणना से जुड़ी क्या शंका सता रही है और लालू यादव व तेजस्वी यादव ने खुलकर क्या चेतावनी दी है. जानिए..
राजद ने दी खुली चेतावनी
एग्जिट पोल में भाजपा समेत एनडीए को प्रचंड रूप से जनादेश मिलता दिखा है. विपक्ष इसे भ्रामक बता रही है. इस बीच मतगणना शुरू होने से पहले राजद ने खुलकर चेतावनी दी है कि अगर मतगणना में कोई गड़बड़ी हुई तो प्रतिकार भी उसी अंदाज में होगा. राजद प्रवक्ता मनोज झा ने प्रेस-कांफ्रेंस करके कहा है कि अगर कुछ भी गड़बड़ हुआ, तो प्रतिकार भी उसी अंदाज में होगा. मनोज झा ने कहा कि ऐसी स्थिति में फिर उस समय चीजें हमारे हाथ में नहीं रहेंगी. जनता प्रतिकार के लिए तैयार बैठी है. हालांकि मनोज झा ने आगे कहा कि हमारा प्रतिकार लोकतांत्रिक होगा. कुछ सुझाव भी मनोज झा ने काउंटिंग को लेकर दिए.
ALSO READ: सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस की है पैनी नजर, विजय जुलूस में भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश पड़ेगी महंगी
तेजस्वी यादव और लालू यादव की चेतावनी
वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि काउंटिंग में वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव की तरह मतों की गिनती में धांधली अगर हुई तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. इसबार जनता हिसाब भी लेगी. तेजस्वी ने 295 से अधिक सीट पर जीत का दावा किया है. वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि जनता के मत की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है. साथियों को होशियार और चौकन्ना रहना है. वोटों की गिनती सजगता से करानी है. इंडिया गठबंधन रिजल्ट से चौंकाएगा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिला फरमान
कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने एग्जिट पोल को भ्रामक बताते हुए अनले कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि मतगणना केंद्र पर वो मजबूती से डटकर रहें. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वोटों की गिनती के समय वो घर में रहकर न्यूज चैनल नहीं देखें बल्कि जिला कांग्रेस के दफ्तरों में सुबह से ही पहुंचे.