16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: कार्तिकेय सिंह से जुड़े सवाल पर लालू यादव ने किसे कहा ‘झूठा’ आदमी, जानें क्या है अपडेट

RJD प्रमुख लालू प्रसाद बिहार में क़ानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर पूछे गए सवाल पर जारी वारंट पर कहा, "सुशील मोदी झुठा आदमी है. ऐसा कोई मामला नहीं है."

RJD प्रमुख लालू प्रसाद बिहार में क़ानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर पूछे गए सवाल पर जारी वारंट पर कहा, “सुशील मोदी झुठा आदमी है. ऐसा कोई मामला नहीं है.” बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh) को लेकर पूछे गए सवाल पर RJD प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) ने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है. इसके साथ उन्होंने बीजेपी सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) पर पलटवार करते हुए उन्हें ‘झूठा’ आदमी बताया. 2024 के लोकसभा चुनाव पर लालू प्रसाद ने कहा कि देश से हमें तानाशाह सरकार को हटाना है. दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए लालू प्रसाद ने ये बातें कही.

दरअसल, बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh) को लेकर बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है. बीजेपी का कहना है कि कार्तिकेय सिंह पर कोर्ट से वारंट जारी है. इसके बाद भी उन्हें मंगलवार को बिहार में हुए कैबिनेट विस्तार में मंत्री पद की शपथ दिला दी गई.

बीजेपी के राज्य सभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर साल 2014 में अपहरण का मामला दर्ज है. उन्होंने अपने हलफनामे में भी इसे स्वीकार किया है. उसी मामले में इन्हें 16 अगस्त को आत्मसमर्पण करना था. लेकिन, वे शपथ लेने चले गए. सुशील मोदी ने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री की जानकारी में था.

इधर, बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वो फरार नहीं हैं. कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर 1 सितंबर तक रोक लगा दी है. दरअसल यह खबर आई थी कि कार्तिकेय सिंह 2014 में बिहटा थाना क्षेत्र के बिल्डर राजू सिंह के अपहरण मामले में फरार चल रहे हैं. कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया है.कार्तिकेय सिंह इस मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह के साथ आरोपी बनाए गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें