बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के एक बयान से पूरे प्रदेश में बहस शुरू हो गई है. गुरुवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि मेरे जिंदा रहते बिहार में भाजपा की सरकार नहीं बन सकती है. इसके बाद उन्होंने बिहार में आरजेडी की सरकार बनने का दावा किया. वही अब उनके इस बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने काफी तीखा हमला किया है. दिलीप जायसवाल ने लालू प्रसाद यादव के बयान को गंभीरता से न लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि लालू यादव अब अपने जीवन के अंतिम दौर में हैं और उनका क्या कहना है, इसका कोई महत्व नहीं है.
परिवार के लोगों को रोजगार दिलाना चाहते हैं लालू: दिलीप जायसवाल
दिलीप जायसवाल ने कहा कि लालू यादव के दिमाग में सिर्फ एक चीज चल रही है और वह है परिवारवाद. कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति जब अपने जीवन के इस मुकाम पर पहुंचता है, तो वह चाहता है कि अपने परिवार के सभी सदस्यों को रोजगार दे और यही लालू यादव भी कर रहे हैं. लालू यादव का परिवारवाद उनके राजनीतिक दृष्टिकोण की सबसे बड़ी कमजोरी बन गया है. उन्होंने सामाजिक न्याय की परिभाषा को पूरी तरह से तोड़ा है. सामाजिक न्याय का मतलब होता है समाज के हर वर्ग को न्याय देना, लेकिन लालू यादव अपने परिवार को ही न्याय दे रहे हैं. लालू यादव का राजनीतिक प्रभाव अब खत्म हो चुका है, उनके बयान का कोई अर्थ नहीं रह गया है.
![जीवन के अंतिम दौर में हैं लालू यादव… Rjd प्रमुख के बयान पर भड़के दिलीप जायसवाल 1 श्रवण कुमार](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Prayagraj-71-1-1024x683.jpg)
अहंकार की भाषा बोल रहे हैं लालू : श्रवण कुमार
वही लालू यादव के बयान पर बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने भी पलटवार किया है. बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने इसे लालू प्रसाद यादव का अहंकार बताया. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो अहंकार की भाषा बोलते हैं. राज्य में किसकी सरकार बनेगी, यह जनता तय करती है. जनता पहले भी उन्हें 15 साल तक झेल चुकी है. उन 15 सालों में बिहार की जो दुर्गति हुई. बिहार में जंगलराज फैल गया. अपहरण उद्योग के रूप में बिहार जाना जाने लगा.
![जीवन के अंतिम दौर में हैं लालू यादव… Rjd प्रमुख के बयान पर भड़के दिलीप जायसवाल 2 तेजस्वी यादव और लालू यादव की फाइल फोटो](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Prayagraj-77-1024x683.jpg)
क्या कहा था लालू यादव ने?
बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जब तक वे हैं, बिहार में भाजपा की सरकार नहीं बनने देंगे. जनता भाजपा को अच्छी तरह समझ चुकी है और बिहार में सिर्फ तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी. यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि वे किसी भी सूरत में बिहार में भाजपा की सरकार बनने नहीं देंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार में वक्फ बोर्ड के पास है 29 हजार बीघा जमीन, JPC की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा