14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव ने जिस रेललाइन निर्माण का किया था उद्घाटन, रेलवे बंद किया उसका काम, जानें क्या है वजह

बिहटा-औरंगाबाद नयी रेल लाइन प्रोजेक्ट को स्थगित कर दिया गया है. रेलवे बोर्ड से इस परियोजना को 23 फरवरी 2022 को ही रोक लगा दी थी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य इंजीनियर संजय कुमार सिंह के एक पत्र से इसकी पुष्टि हुई है.

पटना: बिहटा-औरंगाबाद नयी रेल लाइन प्रोजेक्ट को स्थगित कर दिया गया है. रेलवे बोर्ड से इस परियोजना को 23 फरवरी 2022 को ही रोक लगा दी थी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य इंजीनियर संजय कुमार सिंह के एक पत्र से इसकी पुष्टि हुई है. दूसरी ओर रेलवे बोर्ड द्वारा कार्य स्थगित करने के इस निर्णय पर आम लोगों के साथ साथ यात्रियों में रोष है. जानकारों की माने तो रेलवे मंत्रालय की ओर से बजट में 50 करोड़ रुपये जारी करने की बात भी कही गई थी. पिछले साल अप्रैल से इस रेललाइन परियोजना का काम धरातल पर उतरने का दावा किया गया था. लेकिन, अब साल भी बीत गया करीब 9 महीने होने के बाद भी कहीं तक इस परियोजना का नामोनिशान नहीं दिख रहा है. ऐसे में इस रेल लाइन के लिए आंदोलन की सुगबुगाहट तेज होने लगी है.

रेलवे बोर्ड से परियोजना शुरू करने की मांग

जाप प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता एवं अखिल भारतीय बहुभाषीय ब्राह्मण महासंघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार तिवारी ने रेल मंत्री के नाम पत्र के माध्यम से कार्य अविलंब शुरू कराने की मांग की है. तिवारी ने कहा कि 31 जनवरी 2023 इंजीनियर संजय कुमार सिंह पत्रांक 2007/w-11/ECR/NL/ BA/14 तारीख 23.02.2022 के तहत स्थगित करने की जानकारी दी है.

2007 में पालीगंज में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने किया था शिलान्यास

वर्ष 2007 में पालीगंज खेल मैदान पर तत्कालीन रेलमंत्री लालूप्रसाद ने बिहटा-औरंगाबाद नई रेल लाइन की आधारशिला रखी थी. उसके बाद से हर बजट में इस परियोजना को महज जिंदा रखने के लिए टोकन मनी मिलती थी. पहली दफा 50 करोड की राशि मिली थी. याेजना के अनुसार दो चरणों में बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा होने की बात कही गयी थी. पहले चरण में बिहटा से पालीगंज तथा दूसरे चरण में पालीगंज से औरंगाबाद के बीच निर्माण कराये जाने का दावा भी किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें