18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD का बड़ा आरोप- पप्पू यादव हैं सीएम नीतीश के एजेंट, गिरफ्तारी सिर्फ ड्रामा

Bihar News In Hindi: जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर राजद ने बड़ा बयान दिया है. राजद ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी को ड्रामा बताया है और नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. राजद ने कहा है कि नीतीश सरकार कोरोना महामारी से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का षड्यंत्र रच रही है.

जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर राजद ने बड़ा बयान दिया है. राजद ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी को ड्रामा बताया है और नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. राजद ने कहा है कि नीतीश सरकार कोरोना महामारी से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का षड्यंत्र रच रही है. बिहार में कोरोना से आम आवाम परेशान है.

राजद विधायक चंद्रशेखर यादव और मृत्युंजय तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा जाता कि पप्पू यादव बीजेपी और ने नीतीश कुमार का एजेंट है. चंद्रशेखर यादव ने कहा कि समाजिक न्याय को कमजोर करने के लिए पीएम मोदी और नीतीश कुमार के हाथों में खेल रहे हैं. राजद ने कहा कि अब कोई रत्नाकर डाकू बाल्मीकि नहीं हो सकता है.

गिरफ्तारी का राजद नेताओं ने किया था विरोध- बताते चलें कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी का कुछ राजद नेताओं ने विरोध किया था. राजद नेता श्याम रजक ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर सरकार के ऊपर सवाल उठाया था. वहीं विधायक तेजप्रताप यादव भी ट्वीट कर हमला बोला था. हालांकि उन्होंने बाद में ट्वीट डिलीट कर दिया था.

पप्पू यादव ने दिया धन्यवाद- इधर, राजद के आरोप पर पप्पू यादव भी रिप्लाई किया है. पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा है कि लालू जी और तेजस्वी जी को धन्यवाद. आप से यही उम्मीद थी. उन्होंने आगे लिखा, ‘कोरोना काल में सद्बुद्धि मिलें. कुर्सी की राजनीति बाद में कर लेंगे. अभी जिंदगियां बचाने के लिए, सेवा की सियासत आवश्यक.’ बता दें कि मंगलवार को बिहार पुलिस ने पप्पू यादव को गिरफ्तार किया था.

Also Read: मेरे पिता का जुर्म बस…पत्नी के बाद बेटे सार्थक रंजन ने पिता Pappu Yadav के लिए सोशल मीडिया पर संभाला मोर्चा

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें