Bihar news : बिहार चुनाव में मिली हार के बाद लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल एक्शन मोड में है. पार्टी जल्द ही कुछ बड़े नेताओं पर गाज गिरा सकती है. इसका संकेत कल दरभंगा जिलाध्यक्ष को हटाकर पार्टी दे भी चुकी है. बताया जा रहा है कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एक्शन प्लान पर काम भी कर रहे हैं.
राजद से जुड़े आधिकारिक सूत्रों की मानें तो आने वाले समय मेंं कई बड़े नेताओं को बाहर किया जाएगा. बताया जा रहा है कि पार्टी प्रत्याशियों की पुख्ता रिपोर्ट पर ही राजद ने हार का कारण बने दो जिला अध्यक्षों समेत करीब 120 से अधिक पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हार की समीक्षा जारी है. कुछ और पदाधिकारियों पर गाज गिरायी जा सकती है.
रिपोर्ट के बाद कार्रवाई– राजद से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अभी सभी हारे हुए प्रत्याशियों से फीडबैक लिया गया है. फीडबैक के आधार पर रिपोर्ट सौंंपा जाएगा, जिसके आधार पर पार्टी हाईकमान कार्रवाई करेगी. बता दें कि पार्टी आलाकमान ने हार पर चिंतन के लिए एक अलग से उच्च स्तरीय समिति भी गठित की है. जिसकी रिपोर्ट संभवत: दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आने जा रही है
पार्टी के वरिष्ठ नेता बोले- राजद प्रांतीय वरिष्ठ प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि पार्टी विभिन्न माध्यमों से हार की समीक्षा कर रही है. समीक्षा में हारे प्रत्याशियों से विशेष रूप से पूछा जा रहा है कि वे हार का कारण क्या मानते हैं. बाद में उनके बताये गये वजहों की समीक्षा भी की जाती है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra