लाइव अपडेट
CBI अफसरों का आरजेडी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
राबड़ी देवी आवास के बाहार राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगाम किया. छापेमारी के बाद राबड़ी आवास से बाहर निकलने में CBI अधिकारियों को दिक्कत आ रही थी. गेट के बाहर RJD कार्यकर्ता नारेबाजी और धक्कामुक्की कर रहे थे. इससे नाराज होकर राबड़ी देवी और तेज प्रताप बाहर आए और अधिकारियों के जाने के लिए रास्ता बनवाया.
ASP काम्या मिश्रा पहुंची राबड़ी आवास
राजद कार्यकर्ता राबड़ी आवास के बाहर जमे हुए है. राबड़ी आवास के बाहर हंगामे की खबर सामने आ रही है. इस दौरान ASP काम्या मिश्रा राबड़ी आवास पहुंची है. राबड़ी आवास के बाहर राजद कार्यकर्ताओं ने CBI के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. राजद कार्यकर्ताओं द्वारा गेट खोलने की कोशिश की जा रही है.
CBI की रेड पर तेजस्वी यादव का ट्वीट
CBI की रेड पर तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट किया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि लड़ रहे हैं, जीत रहे हैं. लड़ते रहेंगे, जीतते रहेंगे. देर सही लेकिन विजय सदैव सत्य की ही होती है. ऐ हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से, नहीं डरा है नहीं डरेगा, लालू इन सरकारों से.
सत्य व तथ्य का मार्ग वह अग्निपथ है जिस पर चलना कठिन है पर असंभव नहीं। देर से ही सही लेकिन विजय सदैव सत्य की ही होती है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 20, 2022
लड़ रहे है, जीत रहे है।
लड़ते रहेंगे, जीतते रहेंगे।
ऐ हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से
नहीं डरा है नहीं डरेगा, लालू इन सरकारों से।
लालू प्रसाद पर नौकरी देकर जमीन लिखवाने के एक दर्जन से अधिक प्रमाण : सुशील मोदी
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के ठिकानों पर सीबीआइ छापेमारी को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है. राजद के नेता बताएं कि खटाल में गायों को चारा खिलाने का काम करने वाले इन लोगों के पास लाखों की संपत्ति कहां से आयी. उसने गिफ्ट क्यों किया? लालू प्रसाद का यह तरीका था, जिसके एक दर्जन से ज्यादा प्रमाण हैं. बिना प्रमाण के तो असंख्य मामले हैं, जिनमें रेलवे में नौकरी देकर जमीन लिखवा लिया गया.
लंदन से एक वीडियो साझा करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा...
लंदन से एक वीडियो साझा करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि जब जब आपकी सरकार हिलती है. जन उभार की राजनीति होती है. आपके विरुद्ध सामाजिक और राजनीतिक गोलबंदी होती है. तब आप भय और खौफ की राजनीति करते हैं. एक के माध्यम से दूसरे को डराने की कोशिश करते हैं. यह जान लीजिए कि कोई नहीं डरेगा! ना हम और ना ही कोई और!.. राजद लोगों के हक-हुकूक के लिए बिना डरे, बिना झुके, लड़ता आया है और लड़ता रहेगा.
लालू के ठिकानों पर CBI की रेड नीतीश कुमार को चेतावनी: शिवानंद
पटना. राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि राबड़ी देवी के आवास सहित लालू यादव से जुड़े अन्य स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी कहीं नीतीश कुमार को चेतावनी तो नहीं है? जातीय जनगणना के मुद्दे पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच बढ़ती हुई नजदीकियां भाजपा को असहज कर रही हैं. छापेमारी के समय का चयन तो इसी ओर इशारा कर रहा है.
छापेमारी के खिलाफ खूब गरजा राजद का ट्विटर हैंडल
इस पर लिखा कि ''तोते और तोते के अब्बा,जातिगत जनगणना तो होकर रहेगी.'' राजद ने आक्रामक होकर केंद्र पर हमला करते हुए लिखा कि उनकी औकात नौकरी देने की है ही नहीं. न ही नौकरी देने की समझ और काबिलियत है. इसलिए नौकरी देने वालों को और नौकरी देने की बात करने वालों पर छापा मरवा रहे हैं. कुछ मूर्ख.. मगरमच्छ को पानी से डरा रहे है. लालू डरे वाला है जी!.लालू तुम्हारा काल है.
हम डरने वाले नहीं हैं: तेज प्रताप यादव
विधायक तेज प्रताप यादव ने अपने फेस बुक पेज सेकेंड लालू तेज प्रताप यादव पर लिखा है कि आरएसएस /भाजपा के दलालों ने गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव के घर पर सीबीआई का रेड मारा गया. मगर कान खोल के सुन लो डरने वाले नही हैं हम.
दिल्ली में लालू प्रसाद यादव से 3 घंटे तक पूछताछ
दिल्ली में CBI की टीम ने लालू प्रसाद यादव से करीब तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. इस दौरान रेलवे भर्ती मामले से जुड़ी कई सवाल पूछ गए. पूछताछ के दौरान लगातार छापेमारी चलती रही.
दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर CBI रेड खत्म
दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर CBI ने करीब आठ घंटे तक कर्रवाई की. जानकारी के अनुसार CBI की कार्रवाई इस दौरान खत्म हो गयी है. CBI की टीम ने मीसा भारती के आवास से बाहर निकल गयी है.
लालू के करीबियों के घर पांच घंटे तक चली सीबीआई की छापेमारी
गोपालगंज. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी तीन लोगों के घर पर सीबीआई की टीम ने शुक्रवार की सुबह छापेमारी की. तकरीबन पांच घंटे तक चली सीबीआइ की छापेमारी में रेलवे में नौकरी से जुड़े कई अहम दस्तावेज और बैंक की पासबुक समेत अन्य कागजात मिले हैं. सीबीआइ दो लोगों को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गयी है.
गोपालगंज से CBI ने दो लोगों को उठाया
गोपालगंज के उचकागांव में लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदार के घर सीबीआई ने छापेमारी की. इस दौरान दो लोगों को CBI ने गोपालगंज से अपने साथ ले गई.
हल्ला नहीं करवाईये
पटना- लालू-राबड़ी आवास पर छापेमारी के बाद मेन गेट के सामने राबड़ी देवी से चल रही पूछताछ के दौरान बाहर मीडिया कर्मियों के बीच शोरगुल से परेशान होकर बाहर आये तेजप्रताप यादव, बोले- "हल्ला नहीं करवाईये".
तुम हमें अपनी ज़मीन दो और हम तुम्हें ग्रुप-डी की नौकरी देंगे
लालू यादव के कई ठिकानों पर CBI की छापेमारी पर न्यूज एजेंसी से बात करते हुए भाजपा नेता सुशील मोदी कहा कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तो उन्होंने ग्रुप-डी की नौकरी देने के बदले में दर्जनों लोगों से ज़मीन लिखवा ली थी। इनका ये कहना था कि तुम हमें अपनी ज़मीन दो और हम तुम्हें ग्रुप-डी की नौकरी देंगे.
Tweet
राबड़ी आवास पर छापेमारी खत्म, पूछताछ कर रही है टीम
करीब छह घंटे तक राबड़ी आवास में छापेमारी के बाद सीबीआई की टीम राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है. सीबीआई की टीम ने छापेमारी के दौरान राबड़ी देवी से पूछताछ की तो बताया जा रहा है कि उन्होंने बिना कानूनी पक्ष जाने बात करने से इनकार कर दिया. इसके बाद लालू परिवार के चार वकीलों के आने के बाद राबड़ी देवी ने सीबीआई के कुछ सवालों का जबाव दिया है. इधर तेज प्रताप से भी पूछताछ किये जाने की सूचना है. इधर, गोपालगंज में लालू यादव के तीन रिश्तेदारों के यहां सीबीआई की चल रही है छापेमारी उचकागांव थानाक्षेत्र के इटावां गांव में राजेंद्र यादव और शिव कुमार यादव के आवास पर रेड किया गया है. गोपालगंज में छापेमारी के बाद सीबीआई दो लोगों को अपने साथ ले गयी है.
महुआबाग के 10 घरों में चल रही है छोपमारी
दानापुर के महुआबाग में CBI कर रही जांच. महुआबाग के 10 घरों में चल रही है CBI की छोपमारी. सभी घरों के लोग करते हैं रेलवे में नौकरी. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने का मामले में चल रही है छोपमारी. CBI के 12 अधिकारी कागजात की कर रहे हैं जांच.
डरने वाले नहीं है हम
राजद विधायक बच्चा पांडेय ने कहा है कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव के घर पर सीबीआई का रेड मारा गया, मगर कान खोल के सुन लो डरने वाले नहीं है हम.
Tweet
अपने काम का मिल रहा है प्रतिफल
बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सीबीआई की छापेमारी पर कहा है कि लालू प्रसाद को अपने काम का मिल रहा है प्रतिफल, लालू परिवार को सामने आकर जवाब देना चाहिए.
लालू यादव से चल रही पूछताछ
दिल्ली स्थिति मीसा भारती के आवास पर सीबीआई की विशेष टीम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से पूछताछ कर रही है. सूत्रों की मानें तो आज हुई छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. सीबीआई उसी संदर्भ में लालू प्रसाद से पूछताछ कर रही है.
सीबीआई रेलवे भर्ती मामले में कर रही है छापेमारी
लालू प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी का मामला बिहार के मंत्री अशोक चौधरी का मामले पर बयान 'सीबीआई रेलवे भर्ती मामले में कर रही है छापेमारी' कुछ सबूत मिलने पर सीबीआई जांच कर रही होगी. वहीं JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि छापेमारी पर टिप्पणी करना अभी जल्दीबाजी होगी.
लालू यादव के ससुराल सेलारकला पहुंची CBI, बिना जांच लौटी
सीबीआई की टीम आज लालू यादव के तीन रिश्तेदारों के घरों में छोपमारी कर रही है. लालू प्रसाद की बहन के घर के साथ-साथ उनके ससुराल सेलार कला भी पहुंची, लेकिन बताया जा रहा है कि टीम वहां बिना जांच किये ही लौट गयी.
सुशील मोदी ने बताया लालू के काम करने का तरीका
भाजपा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब उन्होंने दर्जनों लोगों को ग्रुप-डी की नौकरियों के बदले में किसी और को जमीन दान करने के लिए बनाया और फिर 5-6 साल बाद उनसे खुद को वो जमीन लालू प्रसाद को उपहार में दिया.ये था काम करने का तरीका.
Tweet
राबड़ी आवास के सामने नारेबाजी
पटना में सीबीआई की कार्रवाई का विरोध में राबड़ी आवास के पास RJD विधायकों और समर्थकों ने नारे लगाए. सीबीआई वापस जाओ के लगाए नारे लगाए.
लालू जी को डराने को फिर से तोते को बुलाया है
लालू प्रसाद की बेटी रोहणी आचार्य ने छापेमारी के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं. उन्होंने लिखा है कि लालू जी को डराने को फिर से तोते को बुलाया है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा है कि केस पे केस रेड पे रेड रेड के बाद ख़ाली हाथ बुरी नज़र वाले तेरा मुँह काला. तू कर ले चाहे लाख सितम संघियों की छाती पे लहराएगा समाजवाद का परचम..जातीय जनगणना से जो डरता है लालू परिवार पर छापा मारने की साजिश वहीं रच देता है..लालू की बेटी ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि अति का अंत हो रहा है बदले की आग में देश की जांच एजेंसियां का दुरुपयोग हो रहा है.
जैसी करनी वैसी भरनी
लालू के खिलाफ सीबीआई जांच पर बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा, 'जैसी करनी वैसी भरनी'
लालू परिवार झुकने और डरने वाला नहीं है
राजद सीवान ने अपने ट्वीट किया है कि तथाकथित रेल्वे से सम्बंधित घोटाले में अनगिनत बार छापामारी हुई है और मिला कुछ नहीं. 2004-09 तक आदरणीय लालू प्रेरसादल मंत्री थे.आज 13 साल बाद भी अगर सीबीआई को छापा मारना पड़ रहा तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कितनी घटिया स्तर की जाँच एजेन्सी है. लालू परिवार झुकने और डरने वाला नहीं है.
Tweet
गोपालगंज में लालू की बहन के घर सीबीआई की रेड
रेलवे भर्ती में गड़बड़ी को लेकर पटना, दिल्ली, गोपालगंज, भोपाल के कई ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है. गोपालगंज में लालू की बहन के घर भी सीबीआई ने रेड की है. सीबीआई की टीम उचकागांव थाना के इटवा स्थित लालू प्रसाद यादव की बहन के घर छापेमारी कर रही है.
घर का भेदी लंका ढाए, मौका देख बाहर उड़ जाए
लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर सीबीआई की कार्रवाई पर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का तंज, 'घर का भेदी लंका ढाए, मौका देख बाहर उड़ जाए'
2004 से 2009 के दौरान रेलवे में बहाली का है मामला
2004 से 2009 तक लालू के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान गड़बड़ी हुई थी. सीबीआई की रेड को लेकर जो जनकारी सामने आई है इसके अनुसार आरोप है कि 2004 से 2009 तक जब लालू रेल मंत्री थे तब घोटाला हुआ था. इसी को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया था. हालांकि, अभी तक सीबीआई की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी मीडिया से साझा नहीं की गई है.
लालू दिल्ली, तेजस्वी लंदन तो राबड़ी देवी हैं पटना में
लालू यादव वर्तमान में दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पर रह रहे हैं. वहीं, राबड़ी देवी पटना में अपने आवास पर ही हैं. फिलहाल लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पत्नी रचेल के साथ किसी सेमिनार में शामिल होने लंदन गए हुए हैं. पटना स्थित 10 सर्कुलर आवास पर राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजप्रताप यादव मौजूद हैं. सूत्रों के अनुसार तेजप्रताप और राबड़ी देवी दोनों से अलग-अलग कमरे में पूछताछ चल रही है.
जगजाहिर है कि इसके पीछे कौन है
Tweet
लालू यादव के कई स्थानों पर सीबीआई छापेमारी पर राजद प्रमुख लालू यादव के भाई प्रभुनाथ यादव ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक बीमार व्यक्ति को जानबूझकर इस तरह परेशान किया जा रहा है. यह सब जानते हैं, जगजाहिर है कि इसके पीछे कौन है.
एक मजबूत आवाज को दबाने की कोशिश
लालू यादव के कई ठिकानों पर सीबीआई के छापेमारी पर राजद नेता आलोक मेहता ने कहा, यह एक मजबूत आवाज को दबाने की कोशिश है. सीबीआई के निर्देश और कार्रवाई पूरी तरह से पक्षपाती है.
Tweet
17 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी
Tweet
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाल यादव के साथ-साथ उनकी बेटी भी सीबीआई की कार्रवाई की चपेट में आ गईं हैं. दरअसल, सीबीआई ने लालू और उनकी बेटी के खिलाफ उनके कार्यकाल के दौरान भर्तियों में कथित अनियमितताओं के लिए नए सिरे से केस दर्ज किया है. भ्रष्टाचार के इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम पटना स्थित लालू आवास समेत उनके 17 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि यह कथित घोटाला तब का है जब लालू प्रसाद यादव संयुक्त प्रगतिशील सरकार में रेल मंत्री थे.