लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग के साथ ही प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. निर्वाचन से संबंधित मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधारने से लेकर अब विधि व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की तैयारी में जुट गया है. चुनाव को देखते हुए रोहतास के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सोमवार को समाहरणालय के पास पुरानी जेल स्थित बने नये ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वेयर हाउस में ईवीएम के रख-रखाव से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक की जांच की. इस संबंध में डीएम ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी है. ईवीएम के रख रखाव, सुरक्षा, कर्मियों को सुचारु तरीके से आने-जाने, वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, वाई-फाई कनेक्शन आदि संबंधित कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण कर किया गया. समीक्षा के बाद इसे लेकर प्लानिंग की जाएगी की किस तरह से कार्य व तैयारी करनी है. इस क्रम में डीएम ने जिले के सभी राजनीतिक दलों से ईवीएम वेयर हाउस से संबंधित कार्यों की प्लानिंग व समीक्षा के क्रम में उपस्थित करने का अपील किया. उन्होंने कहा कि उक्त कार्यो की समीक्षा, प्लानिंग व विधि व्यवस्था संधारण आदि संबंधित कार्य जिले के सभी राजनीतिक दलों की मौजदूगी हो, इसके लिए राजनीतिक दलों से अपील है कि प्रतिदिन यहां पहुंचे, ताकि संबंधित व्यवस्था सुदृढ़ किया जा सके. डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट सासाराम, रोहतास से…
Advertisement
Video : बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज, ईवीएम-वीवीपैट की जांच में जुटा प्रशासन
रोहतास के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सोमवार को समाहरणालय के समीप पुरानी जेल में बने नये ईवीएम वीवीपैट गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गोदाम में ईवीएम के रख-रखाव और सुरक्षा व्यवस्था की जांच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement