19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून में घट सकते हैं LPG-CNG के दाम, महंगे हो जायेंगे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, हो सकते हैं और भी कई बदलाव

एक जून से देश में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बैंक खाता नियमों में बदलाव देखा जा सकता है. साथ ही एलपीजी सिलेंडर और सीएनजी -पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव हो सकते हैं. वहीं इलेक्ट्रिक वाहन (इ-वी) भी महंगे हो सकते हैं.

पटना. जून महीने में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. चालू और बचत बैंक खाता, इलेक्ट्रिक वाहन (इ-वी) के नियमों के अलावा एलपीजी सिलेंडर और सीएनजी -पीएनजी की कीमतों में बदलाव हो सकते हैं.

बचत और चालू खाता में बड़ा बदलाव

एक जून से बचत और चालू खाता में बड़ा बदलाव होगा. यह बदलाव अनक्लेंड डिपॉजिट को लेकर होगा. ऑल इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डी एन त्रिवेदी ने बताया कि बैंकों को इस समय सीमा में बिना दावे वाली राशि को एक जून से बैंकों को सेटल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि ऐसे बचत और चालू खाते जो पिछले दस वर्षों से संचालित नहीं किये गये हैं और उनमें राशि बचे हुए है या मैच्योरिटी की तारीख से दस साल के अंदर किसी ने दावा नहीं किया तो उसे अनक्लेंड डिपॉजिट के रूप में माना जायेगा.

सीएनजी- पीएनजी की रेट

हर महीने के पहले हफ्ते में सीएनजी और पीएनजी के रेट में बदलाव होता है. गेल इंडिया के अधिकारियों की मानें तो जून माह में सीएनजी और पीएनजी के रेट में बदलाव हो सकता है. अप्रैल में सीएनजी और पीएनजी के दाम घटे थे. अगले माह में सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में बदलाव हो सकता है.

एलपीजी सिलेंडर की कीमतें में बदलाव

हर माह की पहली तारीख से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव होता है. मई में में एलपीजी के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 171 कम हुए थे. हालांकि घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था. बिहार एलपीजी वितरक संघ के महासचिव डा. रामनरेश प्रसाद सिन्हा की मानें तो इस महीने एलपीजी की कीमतें घट सकती हैं.

Also Read: जेपी गंगा पथ पटना : गया घाट के पास लांचर हटाने का काम शुरू, जानिए कब से चलने लगेंगी गाड़ियां
महंगे हो जायेंगे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर

जून माह से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को लेकर सब्सिडी में बड़ा बदलाव होने वाला है. देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन एक जून से महंगे होने जा रहे हैं. स्नेहा ऑटो के निदेशक सुशांत शेखर ने बताया कि भारी उद्योग मंत्रालय ने बाइक पर मिलने वाले सब्सिडी राशि को संशोधित कर 10 हजार रुपये प्रति कर दिया है. जबकि पहले यह राशि 15 हजार रुपये प्रति थी. इसके चलते अधिकांश इलेक्ट्रिक वाहन लगभग 20 हजार रुपये से 30 हजार रुपये तक महंगे हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें