33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा ट्रिपल मर्डर केस में महिला समेत 9 गिरफ्तार, जानें किसने रची थी हत्या की साजिश

पुलिस ने इस चर्चित हत्याकांड में शामिल एक महिला समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं वारदात में इस्तेमाल हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. जमीनी विवाद को लेकर बड़े भाई ने ही छोटे भाई की हत्या की साजिश रची थी.

मधेपुरा. मधेपुरा के सकरपुरा में बीते 18 दिसंबर को हुए ट्रिपल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस चर्चित हत्याकांड में शामिल एक महिला समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं वारदात में इस्तेमाल हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. जमीनी विवाद को लेकर बड़े भाई ने ही छोटे भाई की हत्या की साजिश रची थी.

हत्याकांड के नौ आरोपित गिरफ्तार

मधेपुरा एसपी कार्यालय में कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी शिवदीप लांडे ने बताया कि इस घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था. मधेपुरा एसपी के नेतृत्व में इस कांड के उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था. तीनों टीमों ने संयुक्त रूप से 60 घंटों तक दिन-रात एक कर घटना का सफलतापूर्वक उद्‌भेदन कर लिया तथा इस घटना में संलिप्त 9 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी.

आरोपितों के पास से बरामद हुए हथियार

डीआईजी ने बताया कि इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी अमरेन्द्र साह सुपारी किलर तथा निरंजन साह पेशेवर अपराधी हैं. इनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अन्य आरोपियों का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त दो देसी कट्टा, पांच गोलियां और पांच मोबाइल को बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अमरेंद्र साह, रामनारायण साह, निरंजन साह, अभिषेक कुमार, बबलू साह, अमरजीत कुमार, चंदन देवी, विनोद कुमार और नीरज कुमार शामिल हैं.

Also Read: बिहार के मधेपुरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, पत्नी व बेटे समेत घर के मुखिया को मारी गोली

रविवार की रात हुई थी हत्या

रविवार की रात एक ही परिवार की एक महिला समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतकों में सूर्य नारायण साह (50), उनकी पत्नी अनिता देवी और बेटा प्रद्युमन साह है. तीनों को सिर में गोली मारी गयी है. घटनास्थल पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में आकर जुटे गये थे. वहीं मधेपुरा के एसपी , एएसपी व कोसी रेंज के डीआइजी शिवदीप लांडे भी मौके पर पहुंचे थे.

जमीन को लेकर था विवाद

मृतकों की पहचान सूर्यनारायण साह (50), अनीता देवी (46) और प्रद्युम्न साह (25) के रूप में हुई थी. सूर्य नारायण शाह का अपने ही बड़े भाई रामनारायण शाह से कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार मारपीट की घटना में हुई थी. जमीन विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है. स्थानीय लोग इसे जमीन विवाद से जोड़कर देख रहे हैं. मृतक सूर्यनारायण शाह को दो बेटे थे.

बेटे पर पहले से था शक

बड़े बेटे सुशील कुमार उर्फ रमन की दो शादियां थी. उसकी पहली पत्नी इसको छोड़कर दूसरी शादी रचा ली. वहीं छोटे बेटे प्रद्युम्न की 3 शादियां थी. पति-पत्नी में अक्सर मारपीट हुआ करता था. घरेलू कलह के कारण पहली दो पत्नी प्रद्युम्न को छोड़ कर चली गई थी. इसके बाद प्रद्युम्न ने 5 माह पूर्व तीसरी शादी की थी. पत्नी को प्रद्युम्न ने एक सप्ताह पूर्व मायके पहुंचा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel