पुलिस व पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध को मजबूत करने व आमजनों में पुलिस की सहयोगी छवि को परीक्षित करने के उद्देश्य से ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को ऑपरेशन मुस्कान के तहत 23 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया. पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार ने मोबाइल वास्तविक स्वामी को सौंप जायेगा. इधर, बालकृष्ण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा मिशन मुस्कान के तहत मेरा खोया हुआ मोबाइल मिल गया. मधेपुरा पुलिस को धन्यवाद देता हूं. दिलखुश ने बताया की मिशन मुस्कान के तहत जो अभियान चलाया जा रहा है मधेपुरा पुलिस तारीफ के पात्र है.
मौके पर मुख्यालय डीएसपी मनोज मोहन,सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, एसआइ इंद्रजीत तांती, पुलिस निरीक्षक सुधाकर कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है