14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में 4637 मामलों का हुआ निष्पादन

राष्ट्रीय लोक अदालत में 4637 मामलों का हुआ निष्पादन

प्रतिनिधि, मधेपुरा व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्रा समेत अन्य न्यायिक अधिकारियों ने किया. राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान बैंक रिकवरी से संबंधित 12445 मामले चिन्हित किये गये तथा 600 मामलों का निष्पादन हुआ तथा सेटलमेंट के रूप में 22034857 रुपये की राशि आयी. अपराधिक सुलहनिय 3610 मामले चिन्हित किये गये तथा 166 मामलों का निष्पादन हुआ. बिजली से संबंधित 95 में 45 मामलों का निपटारा हुआ. मोटर दुर्घटना से संबंधित 15 मामलों में चार मामलों का निष्पादन हुआ तथा 666253 रुपये की राशि सेटलमेंट के रूप में आयी. इस तरह सभी तरह की 20253 मामले चिन्हित किये गये तथा 4637 मामलों का निष्पादन किया गया तथा 28498606 रुपये सेटलमेंट के रूप में आयी.

व्यवहार न्यायालय के लिए नौ बेंच का किया गया गठन

राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्रा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव योगेश कुमार मिश्र ने मधेपुरा के व्यवहार न्यायालय के लिए नौ बेंच का गठन किया. पहले बेंच में जिला व सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्रा, अधिवक्ता सुचिंद्र कुमार सिंह, न्यायालय सहायक पंकज कुमार सिंह व आदेशपाल अजय चंद्रा धुरिया थे. इस बेंच में मोटर दुर्घटना व परिवार न्यायालय से संबंधित मामले निपटाये गये. दूसरे बेंच में एडीजे द्वितीय न्यायाधीश सतीश कुमार, अधिवक्ता अजीर्मुर रहमान, न्यायालय सहायक विनय कृष्णा तिवारी व आदेशपाल सर्वजीत राम थे. इस बेंच में बिजली से संबंधित मामले, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व बीएसएनएल के मामले निपटाये गये.

तीसरे बेंच में निपटाये गये दाखिल खारिज से संबंधित मामले

तीसरे बेंच में एडीजे तृतीय न्यायाधीश विकास मिश्रा, अधिवक्ता उमेश पासवान, न्यायालय सहायक अखिलेश कुमार सिंह व आदेशपाल अजय कुमार थे. इस बेंच में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सभी शाखा के मामले व दाखिल खारिज से संबंधित मामले निपटाये गये. चौथे बेंच में एडीजे चतुर्थ न्यायाधीश धीरेंद्र कुमार राय, अधिवक्ता किरण कुमारी, न्यायालय सहायक गौतम कुमार व आदेशपाल राहुल कुमार थे. इस बेंच में एसडीजेएम के न्यायालय के सभी सुलहनीय आपराधिक मामले निपटाये गये. पांचवें बेंच में एडीजे अष्टम न्यायाधीश राजेश कुमार, अधिवक्ता राजा विभूति, न्यायालय सहायक पंकज कुमार व आदेशपाल मनीष कुमार थे. इस बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी संदीप कुमार के सभी सुलहनीय मामले व माप तौल तथा फारेस्ट से संबंधित मामले निपटाये गये.

-छठे बेंच में निपटाये गये सभी सुलहनीय मामले-

छठे बेंच में एडीजे नौ न्यायाधीश नयन कुमार, अधिवक्ता जय नारायण पंडित, न्यायालय सहायक दुर्गा प्रसाद राय व आदेशपाल कृत्यानंद राय थे. इस बेंच में एसीजेएम प्रथम के न्यायालय के सभी सुलहनीय मामले व न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी नफीस कामरान के सभी सुलहनीय मामले निपटाये गये. सातवें बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूतन कुमारी, अधिवक्ता निर्मल कुमार, न्यायालय सहायक दीपनारायण कुमार व आदेशपाल विकास कुमार थे. इस बेंच में मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी व न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी दिनेश मणि त्रिपाठी के न्यायालय के सभी सुलहनीय मामले निपटाये गये.

दो हेल्प डेस्क लोगों को दे रहे थे जानकारी

आठवें बेंच में एसीजेएम तृतीय शंभू दास, अधिवक्ता अविनाश कुमार, न्यायालय सहायक उमाशंकर व आदेशपाल धीरज कुमार चौधरी थे. इस बेंच में एसीजेएम तृतीय के न्यायालय के सभी सुलहनीय मामले, चेक बाउंस से संबंधित मामले व सर्टिफिकेट कैसे से संबंधित मामले निपटाये गये. नौवें बेंच में एसीजेएम छह रूपा रानी, अधिवक्ता गजेंद्र यादव, न्यायालय सहायक नूतन कुमारी व आदेशपाल प्रेमचंद दास थे. इस बेंच में एसीजेएम छह व न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी सुबोध कुमार के न्यायालय के सभी सुलहनीय मामले निपटाये गये. इसके अलावा दो हेल्प डेस्क भी पक्षकारों के लिए कार्य कर रहे थे, जो लोगों को बेंचों की जानकारी दे रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें