प्रतिनिधि, मधेपुरा
मधेपुरा से खोपैती-तुनियाही जाने वाली सड़क पर पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. प्रेसवार्ता कर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र भारती ने बताया कि गुरुवार को सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि मधेपुरा से खोपैती-तुनियाही जाने वाली सड़क पर निर्माणाधीन गृहरक्षक भवन से आगे अपराधी इकट्ठा हैं, जो रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों से छिनतई कर रहा है. प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. गठित टीम में सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक अपराधी प्रफुल्ल कुमार (20) पिता रंजीत यादव सा ठेंगहा वार्ड नंबर तीन थाना सौरबाजार जिला सहरसा को एक कट्टा, एक कारतूस व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि कुछ अपराधी भागने में सफल हो गया. इस संदर्भ में मधेपुरा थाने में शस्त्र अधिनियम दर्ज के तहत मामला दर्ज किया गया है. कांड में गिरफ्तार अभियुक्त प्रफुल्ल कुमार के द्वारा पूर्व में भी हत्या जैसे जघन्य घटना को अंजाम दिया जा चुका है. गिरफ्तार अभियुक्त प्रफुल्ल कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है