शंकरपुर. बीते वर्ष फरवरी माह में कबियाही गांव में दिनेश दास को गोली मारकर भाग रहे एक अपराधी को लोगों ने पकड़कर पीटा था. अपराधी की जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. उक्त मामले में मृतक अपराधी रूपेश यादव के भाई के आवेदन पर शंकरपुर थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद कांड के नामजद अभियुक्त कवियाही निवासी उमानंद यादव उर्फ भूलन यादव फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. इस बाबत थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि घटना के बाद से उमानंद यादव उर्फ भूलन यादव फरार चल रहा था. वाहन चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है