14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार महिला समाज का सम्मेलन संपन्न, अहिल्या देवी बनीं जिलाध्यक्ष

बिहार महिला समाज का सम्मेलन संपन्न, अहिल्या देवी बनीं जिलाध्यक्ष

प्रतिनिधि, मधेपुरा

बिहार महिला समाज का तीसरा जिला सम्मेलन उच्च विद्यालय गढ़िया के सभा कक्ष में मंगलवार को अहिल्या देवी की अध्यक्षता में हुई. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी ने कहा कि मोदी सरकार के शासन में मां बहनों की इज्जत सुरक्षित नहीं है. बलात्कारियों को सरकार द्वारा महिमा मंडित किया जाता है. वक्त का तकाजा है कि महिलाओं को संगठित होकर शोषण एवं दमन के खिलाफ आवाज बुलंद करना होगा. उन्होंने कहा कि महिलाएं संगठित हो जाय, तो हर साजिश का जवाब दिया जा सकता है. महिलाओं को भगवान के नाम पर व पांच किलो अनाज के नाम पर बरगलाया जा रहा है. उनके शिक्षा, स्वास्थ्य , रोजगार व सम्मान को दरकिनार कर धर्म एवं जाति के जनजालों में धकेला जा रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण अब तक नहीं मिला. यह केंद्र सरकार की महिलाओं के प्रति उपेक्षा पूर्ण रवैया है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारे भी जुमला साबित हुआ. इस पर अरबों रुपये खर्च किये गये, लेकिन परिणाम ढाक का तीन पात साबित हुआ. उन्होंने महिलाओं को संगठित होकर अपने हक व अधिकार के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया. सम्मेलन को भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर, जिला मंत्री विद्याधर मुखिया, अंचल मंत्री एवं पूर्व मुखिया बाल किशोर यादव, वार्ड सदस्य के जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश कुमार शर्मा एवं कुन्दन यादव ने अभिनंदन किया. सम्मेलन में 21 सदस्य जिला परिषद गठित किया गया. अगले सत्र के लिए अहिल्या देवी जिलाध्यक्ष, बेबी कुमारी जिला सचिव, माला देवी एवं लखपति देवी उपाध्यक्ष, मनोरमा देवी सहायक सचिव एवं अर्चना देवी कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुई. वहीं 16 एवं 17 नवंबर को मधुबनी में आयोजित राज्य सम्मेलन के लिए पांच प्रतिनिधि निर्वाचित हुई. निर्वाचित जिलाध्यक्ष अहिल्यादेवी एवं सचिव देवी कुमारी ने कहा की मधेपुरा जिला में बिहार महिला समाज के संगठन को मजबूत किया जायेगा एवं महिलाओं की समस्या को लेकर संघर्ष तेज किया जायेगा. सम्मेलन में ममता देवी, मनीषा देवी, अनीता देवी, ललिता देवी, कंचन देवी, लक्ष्मी देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी, अमृता देवी आदि उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें