प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने बुधवार को सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक की, जिसमें क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डाॅ मो अबुल फजल व संयुक्त सचिव डाॅ जैनेंद्र कुमार भी शामिल हुए.कुलपति ने कहा कि सभी महाविद्यालय के प्राचार्य अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में अपनी टीम को जरूर भेजें. उन्होंने कहा कि अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता को संतुलित बजट के साथ आयोजित करें. पीटीआइ का पद स्वीकृत है, तो उस पर विश्वविद्यालय से अनुमति लेकर राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से पीटीआइ की सेवा ली जा सकती है. क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डाॅ जैनेंद्र कुमार ने कहा कि सभी महाविद्यालय को वार्षिक खेल-कूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन करना चाहिये. इससे अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के समय खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं होगी. धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ मो अबुल फजल ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है