17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रग तस्करी में शामिल व्यक्तियों की संपत्तियों की पहचान कर करें कार्रवाई- डीआइजी

ड्रग तस्करी में शामिल व्यक्तियों की संपत्तियों की पहचान कर करें कार्रवाई- डीआइजी

प्रतिनिधि, कुमारखंड

कोसी रेंज के डीआइजी मनोज कुमार ने सोमवार को कुमारखंड थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डीआइजी ने एमएचसी रूम, मालखाना, हवालात आदि का जायजा लिया. उन्होंने महिला डेस्क, साइबर, एनसीआर, त्यौहार, एनडीपीएस और भूमि विवाद रजिस्टर जैसे कई प्रमुख रजिस्टरों की समीक्षा की. स्टेशन के परिसर और आसपास के क्षेत्रों को भी साफ और व्यवस्थित पाया गया. डीआइजी ने प्रशिक्षु अपर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष को अपने अधिकार क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया. डीआइजी ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, सड़क दुर्घटनाओं और भूमि विवादों से संबंधित मामलों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने अधिकारियों को चल रहे एनडीपीएस मामलों में पिछड़े और आगे के संबंधों की पहचान करने और जांच करने और ड्रग एडिक्ट्स, पेडलर्स, तस्करों और किंगपिन की सूची तैयार करने का निर्देश दिया.

इसके अलावाडीआइजी ने ड्रग तस्करी में शामिल व्यक्तियों की संपत्तियों की पहचान कर करवाई का आदेश दिया. जिसमें अचल संपत्तियों को ध्वस्त करना भी शामिल है. स्थानीय पुलिसिंग के प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए थाना की बीट प्रणाली को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त मार्ग दर्शन दिया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार सिंह, मुरलीगंज थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें