उन्होंने कहा कि इस घटना से वे मर्माहत हैं. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे हमेशा पीड़ित परिजन के साथ हैं. उन्होंने दोनों मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए अपनी ओर से तात्कालिक आर्थिक सहायता की. मालूम हो कि गत 16 जुलाई को शौच करने के क्रम में पांव फिसलने से गहरे पानी में डूबने से खाड़ा गांव वार्ड छह के श्यामल किशोर सिंह के पुत्र करण कुमार रवि (17) एवं प्रेमकांत ठाकुर के पुत्र पुष्कर कुमार (11) की मौत हो गयी थी. मौके पर जदयू नेता सह जिला परिषद प्रतिनिधि चंद्रशेखर आज़ाद, भाजपा नेता सुबोध चौधरी उर्फ गणगण चौधरी, दिलीप मेहता, चंदन कुमार झा, राघवेंद्र झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है