नयानगर. उदाकिशुनगंज के बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने सोमवार को खाड़ा व बुधामा पंचायत के पीडीएस दुकानों का जायजा लिया. इस दौरान डीलर व वीएलई से रिपोर्ट मांगा. डीलरों को निर्देश दिया कि यदि लाभुक राशन लेने के लिए आते हैं, तो सबसे पहले उनका आयुष्मान कार्ड बनाना है. उसके बाद लाभुक को राशन देना है. वहीं बीडीओ ने कहा कि 24 जुलाई से चार अगस्त तक उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में कुल 26000 लाभुक का आयुष्मान कार्ड बनाया गया यह अभियान सात अगस्त तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है