निर्वाचित पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण सिंह, सहायक निर्वाचित पदाधिकारी डाॅ धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि एक अध्यक्ष पद के लिए सुबोध कुमार सिंह व उदय शंकर झा, दो उपाध्यक्ष पद के लिए गणपति मेहता, महेंद्र कुमार ठाकुर, अनीता आचार्य व सज्जन मोहन ठाकुर, एक महासचिव पद के लिए संजय कुमार मिश्र, परमानंद यादव, मुकेश कुमार, नीरज मिश्र एवं अरविंद कुमार यादव, दो संयुक्त सचिव पद के लिए यश कुमार, चंद्रमोहन वर्मा, निलेश कुमार व अमरेंद्र कुमार पाठक, एक कोषाध्यक्ष पद के लिए शिवकुमार यादव व अभिनेश्वर मिश्र, दो अंकेक्षक पद के लिए संतोष कुमार, गणेश कुमार राय व बबलू कुमार मंडल, तीन निगरानी समिति सदस्य के लिए संजय कुमार, शिवकुमार यादव, प्रदीप कुमार, अंकुश कुमार, अमित कुमार, राजाराम कुमार व मनजीत कुमार का नामांकन वैध पाया गया है.
12 सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित
निगरानी समिति सदस्य पद के प्रत्याशी विपिन कुमार झा व कार्यकारिणी समिति सदस्य के प्रत्याशी राजाराम कुमार का नामांकन पर्चा त्रुटि के कारण रद्द कर दिया गया है. एक उपसचिव पद के प्रत्याशी सुनील कुमार पासवान दो पुस्तकाध्यक्ष पद के प्रत्याशी नूतन किसलय व विकास सिंह व 12 कार्यकारिणी समिति सदस्य प्रत्याशी अरुण कुमार महतो, विनोद कुमार मेहता आजाद, मनोज कुमार यादव, शशि अभिषेक, प्रशांत कुमार, साकिब हुसैन, मुकेश पाठक, कमल किशोर सिंह, मेराज अहमद, अरुण कुमार शाह, प्रभात कुमार व सोनी कुमारी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. शुक्रवार को बार एसोसिएशन वकालत खाना परिसर में बने मतदान केंद्र पर 286 अधिवक्ता मतदाता 27 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान के बाद निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतगणना कर परिणाम घोषित किया जायेगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है