27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मधेपुरा से अगवा छात्र खगड़िया में सकुशल बरामद, अपराधियों ने स्कूल बस रोककर किया था अपहरण

Bihar News: मधेपुरा से एक स्कूली छात्र को अपराधियों ने अगवा कर लिया है. इस घटना के बाद पूरे जिले में अफरा तफरी मच गयी. वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्कूली छात्र को खगड़िया के बेलदौर से सकुशल बरामद कर लिया है.

Bihar News: मधेपुरा. बिहार के मधेपुरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. पुरैनी थाना क्षेत्र के कडामा चौक के पास हथियार का भय दिखाकर अगवा स्कूली छात्र को आठ घंटे के अंदर मधेपुरा पुलिस ने खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है. बता दें कि मंगलवार की सुबह चौसा प्रखंड क्षेत्र के फुलौत के दर्जनों बच्चे पढ़ने के लिए आलमनगर के कृष्णा बोर्डिंग स्कूल जा रहे थे. इस दौरान कृष्णा बोर्डिंग स्कूल की बस बच्चों को लेकर फुलौत से रवाना हुई तो कडामा चौक से दो सौ मीटर पहले ही दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बस को रुकवा दिया.

स्कूल बस रोक अपराधियों ने किया था अगवा

इसके बाद दो अपराधी मोटरसाइकिल से उतरे और बस में मौजूद एक बच्चे का अपहरण कर लिया और वहां से लेकर फरार हो गया. किडनैप किए गए बच्चे की पहचान फुलौत वार्ड नंबर छह निवासी राकेश साह के पुत्र और मन्नी साह का पौता आठ वर्षीय मयंक कुमार के रूप में की गई. घटना की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को पहुंची और बस पर मौजूद बच्चों के अभिभावक को पहुंची सभी तुरंत ही घटनास्थल पर जुट गए. इसके बाद जमकर हंगामा शुरू हो गया. पुरैनी थाना के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राघव शरण, आलमनगर के थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार, फुलौत के थाना अध्यक्ष शिशुपाल रविदास अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी.

Also Read: Road Accident: हाजीपुर में सड़क किनारे मिला बाइक सवार युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

एसपी ने गठित की विशेष टीम

एसपी संदीप कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसके माध्यम से आठ घंटे बाद बच्चें को खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया. बरामद किए गए बच्चे को फुलौत थाना लाया गया, जहां पर एसपी संदीप कुमार भी पहुंचे. उन्होंने पुलिस टीम को शाबाशी दी. इधर पुलिस टीम अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें