कुमारखंड
पैक्स चुनाव में भाग्य आजमाने वाले अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अभी से ही पूरी ताकत के साथ अपने-अपने समर्थकों सहित डोर टू डोर संपर्क अभियान शुरू कर दिये हैं. नामांकन में भाग लेने के लिए मतदाताओं को शामिल होने के लिए आमंत्रित करना शुरू कर दिया हैं. इस बार का पैक्स चुनाव में काफी गहमागहमी होने की उम्मीद हैं. इस बार के चुनाव में प्रशासन को भी काफी सतर्क रहना पड़ेगा. निवर्तमान पैक्स अध्यक्षों द्वारा भी चुनावी रणनीति अपनाया जा रहा है. वही उनके प्रतिद्वंद्वी उसके विकल्प ढूंढने में लगे हुए हैं. पैक्स चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन का दौर शुरू हो जायेगा. प्रखंड के 17 पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है प्रखंड में प्रथम चरण में 11 से 13 नवंबर तक बीडीओ-सह निर्वाची पदाधिकारी के सामने नामांकन किया जायेगा. चुनाव को लेकर प्रखंड में कुल 64 मतदान केंद्र बनाये गए है. जहां प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पैक्सों में कुल 39657 मतदाता वोट डालेंगे. चुनाव को लेकर 11 नवंबर सोमवार से 13 नवंबर बुधवार तक संबंधित पैक्स के अभ्यर्थी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरट के सामने अपनी-अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. 14 से 16 नवंबर तक संवीक्षा की तिथि निर्धारित है. जबकि नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न का आवंटन 19 नवंबर को होगा. मतदाता 26 नवंबर को मतदान करेंगे तो वहीं 26 या 27 नवंबर को मतगणना होगी एवं परिणाम की घोषणा की जायेगी.
– वर्जन –
प्रखंड में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है,नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से बुधवार तक चलेगी, प्रत्याशियों के सुविधा को ध्यान में रख कर नामांकन के लिए पांच टेबुल बनाया गया है.
प्रियदर्शी राजेश पायरट, निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी,कुमारखंड, मधेपुरा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है