फोटो – मधेपुरा-03- चालान काटते पुलिस अधिकारी. प्रतिनिधि, फुलौत चौसा पुलिस अब हाईटेक अंदाज में नजर आ रही है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक संभल जाय, नही तो आपका भी ई-चालान के माध्यम से फाइन हो सकता है. रविवार को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चौसा बस स्टैंड थाना चौक पर करीब 13500 रुपये का चालान काट कर वाहन चालकों को छोड़ा गया. प्रशिक्षु एसडीपीओ सह थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि ई-चालान के माध्यम करीब 13500 का ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर चालान काट कर राजस्व का इजाफा किया गया है और वाहन चालकों से अपील की है. वाहन चलाते समय वाहन का पूरी कागज लाइसेंस हेलमेट लेकर ही निकले जिससे आप सुरक्षित घर भी पहुंच जायेंगे एवं रास्ते में पुलिस भी तंग या परेशान नहीं करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है