11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhepura news : कल सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

बीएनएमयू : सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी ने हेलीपैड का लिया जायजा

मधेपुरा.

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में सीनेट की वार्षिक बैठक 18 दिसंबर को राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में होगी. बैठक का आयोजन बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर स्थित ऑडिटोरियम में होगी. विश्वविद्यालय में सीनेट के बैठक की तैयारी अंतिम चरण में है. वहीं कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है. बीएनएमयू प्रशासन व जिला प्रशासन के द्वारा की संभावित तैयारी के अनुसार कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का हेलिकॉप्टर बीएनएमयू के शैक्षणिक परिसर स्थित मैदान में उतरेगा, जिसके लिए मैदान में हेलीपैड बनाया जा रहा है.

दूसरी बार सीनेट बैठक में बीएनएमयू आ रहे हैं कुलाधिपति

सीनेट बैठक व कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह व पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह समेत जिले के सभी वरीय अधिकारी लगातार विश्वविद्यालय व हेलीपैड का निरीक्षण कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं. मालूम हो कि बीएनएमयू के इतिहास में यह दूसरा अवसर है, जब राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर स्वयं सीनेट के बैठक की अध्यक्षता करने आ रहे हैं. इससे पहले कुलाधिपति सह राज्यपाल 18 मार्च 2023 को पहली बार बीएनएमयू में सीनेट की बैठक की अध्यक्षता की थी.

कुलाधिपति के आदेश का पालन करने में बीएनएमयू असफ-

बीएनएमयू में 24वें सीनेट की वार्षिक बैठक में पहली बार आये कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंच से ही कुलपति को निर्देश दिया था कि एकेडमिक सीनेट की बैठक आयोजित कर पठन-पाठन पर चर्चा होनी चाहिये. कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के आदेश का पालन करने में अब तक विश्वविद्यालय असफल दिख रहा है.

अंतिम चरण में है सीनेट की तैयारी तैयारी

बीएनएमयू कुलसचिव प्रो डा बिपिन कुमार राय ने बताया कि बीएनएमयू में सीनेट की बैठक को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. मालूम होगी कि बीएनएमयू में 18 दिसंबर को होने वाली सीनेट बैठक को लेकर बीएनएमयू प्रशासन ने 18 दिसंबर तक सभी तरह की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. रविवार को भी कार्यालय कार्यों का निपटारा किया जा रहा था.

छात्रहित में बैठक नहीं बुलाना दुखद

छात्र संगठन एसएफआई के बीएनएमयू प्रभारी डा सारंग तनय ने बताया कि छात्रहित में शैक्षणिक मुद्दे को लेकर विशेष एकेडमिक सीनेट की बैठक नहीं बुलाई गई है, जो काफी दुखद है. इस मुद्दे को लेकर छात्र जदयू, छात्र राजद, आइसा, एनएसयूआई, एबीवीपी समेत अन्य छात्र संगठन लगातार आंदोलन करता रहा है.

विश्वविद्यालय के बजट का होगा अनुमोदन

बीएनएमयू में 25वां सीनेट बैठक से पूर्व 30 नवंबर व सात दिसंबर को बीएनएमयू कुलपति प्रो डाॅ विमलेंदु शेखर झा की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक हो चुकी है. सिंडिकेट की बैठक में वार्षिक बजट 2025-26 को सर्वसम्मति से पास किया गया है, अब इसे सीनेट से पारित करना है. बीएनएमयू का वार्षिक बजट साढ़े 12 अरब से अधिक का प्रावधान रखा गया है. बीएनएमयू में आठ वर्षों से सीनेट एवं 10 वर्षों से सिंडिकेट का चुनाव ही नहीं हुआ है. पुराने सीनेट एवं सिंडिकेट सदस्यों से ही विश्वविद्यालय प्रशासन काम चल रहा है.

मेजर गौतम के नेतृत्व में एनसीसी कुलाधिपति को देंगे गार्ड ऑफ ऑनर

बीएनएमयू में 18 दिसंबर को होने वाली सीनेट बैठक की तैयारी अंतिम दौर में है. इस कड़ी में बैठक में भाग लेने आ रहे कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को गार्ड ऑफ ऑनर देने की जिम्मेदारी मेजर गौतम के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट को सौंपी गयी है. इसकी तैयारी अंतिम दौर में है. इस संबंध में बीएनएमयू कुलसचिव प्रो डा बिपिन कुमार राय ने 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा को लिखे पत्र में इसके लिए आग्रह किया था. यह जिम्मेदारी विश्वविद्यालय अंतर्गत मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के एनसीसी पदाधिकारी मेजर गौतम को सौंपी गई है. गार्ड ऑफ ऑनर यादगार हो इसको लेकर मेजर गौतम लगातार एनसीसी कैडेट को गाइड कर रहे हैं. मालूम हो कि मेजर गौतम इससे पहले के अवसरों पर भी बीएनएमयू में आयोजित कार्यक्रम में कुलाधिपति सह राज्यपाल को गार्ड ऑफ दे चुके हैं, जो एनसीसी के लिए भी गौरव का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें